थमने का नाम नहीं ले रही बारिश, देहरादून सहित उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश काअलर्ट जारी
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तराखंड; उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. देहरादून समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल व पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना […]
More On उत्तराखंड
- डाक विभाग पूरे प्रदेश भर में रजिस्ट्रेशन संस्थाओं के पास भी अपने Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलेगा
- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बॉबी पंवार को किया तलब
- बाइक सवार ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मौके पर ही मौत
- रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने मसूरी लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन में वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट शॉप का उद्घाटन किया
- एआई कैमरों से भीड़ : संदिग्ध गतिविधियों और सुरक्षा जोखिमों की पहचान पुलिस के लिए आसान होगी
प्रयाग भारत, उत्तराखंड; उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. देहरादून समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल व पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मॉनसून इस समय चरम पर है. आज यानी सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है. देहरादून समेत नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं.
मिलम-मुनस्यारी सीमा मार्ग बंद
प्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश के बाद मिलन-मुनस्यारी सीमा मार्ग का किलोमीटर 22 पर कुछ हिस्सा बह गया था. वहीं, इसी मार्ग में किलोमीटर 24 पर मलबा आया हुआ है। जिसे वाहनों की आवाजाही के लिए रविवार को तीसरे दिन भी नहीं खोला जा सका है.
प्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश के बाद मिलन-मुनस्यारी सीमा मार्ग का किलोमीटर 22 पर कुछ हिस्सा बह गया था. वहीं, इसी मार्ग में किलोमीटर 24 पर मलबा आया हुआ है। जिसे वाहनों की आवाजाही के लिए रविवार को तीसरे दिन भी नहीं खोला जा सका है.
