थमने का नाम नहीं ले रही बारिश, देहरादून सहित उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश काअलर्ट जारी
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तराखंड; उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. देहरादून समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल व पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना […]
More On उत्तराखंड
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- पंचायत सदस्यों के किडनैपिंग केस में पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट का मन बना चुकी
- विडियो में युवक ने भाजपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप, आरोपी गिरफ्तार
- उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन, कांग्रेस ने कहा ये 'रिचार्ज सरकार' है

प्रयाग भारत, उत्तराखंड; उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है. देहरादून समेत कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार आज ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पौड़ी, नैनीताल व पिथौरागढ़ जिलों में बारिश की संभावना है. इन जिलों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में मॉनसून इस समय चरम पर है. आज यानी सोमवार को भारी बारिश होने की संभावना है. देहरादून समेत नैनीताल और बागेश्वर जिले के कुछ हिस्सों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा अन्य जिलों में भी गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश होने की संभावना है. साथ ही 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं भी चलने के आसार हैं.
मिलम-मुनस्यारी सीमा मार्ग बंद
प्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश के बाद मिलन-मुनस्यारी सीमा मार्ग का किलोमीटर 22 पर कुछ हिस्सा बह गया था. वहीं, इसी मार्ग में किलोमीटर 24 पर मलबा आया हुआ है। जिसे वाहनों की आवाजाही के लिए रविवार को तीसरे दिन भी नहीं खोला जा सका है.
प्रदेश में बारिश ने जमकर कहर बरपाया है. बारिश के बाद मिलन-मुनस्यारी सीमा मार्ग का किलोमीटर 22 पर कुछ हिस्सा बह गया था. वहीं, इसी मार्ग में किलोमीटर 24 पर मलबा आया हुआ है। जिसे वाहनों की आवाजाही के लिए रविवार को तीसरे दिन भी नहीं खोला जा सका है.