बरसात बनी मुसीबत, देहरादून, नैनीताल, रुद्रप्रयाग में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों की छुट्टी
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तराखंड; उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है और इसका आलम आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी जिले में देखने को मिल रहा है. कहीं अत्यधिक बारिश हो रही है तो कहीं बादल फट रहे हैं. इस […]
More On उत्तराखंड
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- पंचायत सदस्यों के किडनैपिंग केस में पुलिस आरोपियों को चिन्हित कर गैंगस्टर एक्ट का मन बना चुकी
- विडियो में युवक ने भाजपा नेता पर लगाए गंभीर आरोप, आरोपी गिरफ्तार
- उत्तराखंड विधानसभा के मॉनसून सत्र का दूसरा दिन, कांग्रेस ने कहा ये 'रिचार्ज सरकार' है

प्रयाग भारत, उत्तराखंड; उत्तराखंड में मानसून सक्रिय है और इसका आलम आए दिन प्रदेश के किसी ना किसी जिले में देखने को मिल रहा है. कहीं अत्यधिक बारिश हो रही है तो कहीं बादल फट रहे हैं. इस बीच आईएमडी ने उत्तराखंड में 10 जुलाई के मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. आईएमडी ने बताया है कि उत्तराखंड के अनेक जगहों पर भारी बारिश हो सकती है और साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना है. आईएमडी के मुताबिक 10 जुलाई के उत्तराखंड राज्य के देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, नैनीताल, चंपावत व बागेश्वर जनपदों के अधिकांश स्थानों में एवं शेष जनपदों के अनेक स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है.
वहीं 11 जुलाई को देहरादून, रुद्रप्रयाग, टिहरी, चमोली, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ व बागेश्वर जनपदों के अनेक स्थानों में एवं शेष जनपदों के कुछ स्थानों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग ने 14 जुलाई तक प्रदेश भर में तेज बारिश की संभावना जताई है. वहीं देहरादून में बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी ने कक्षा एक से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश की घोषणा की है.
देर रात तक हो रही मूसलाधार बारिश के चलते पुलिस ने रात के समय ही रिस्पना और बिंदल नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को अलर्ट किया है. प्रदेश में भारी बारिश के चलते कम से कम 80 से अधिक सड़कें बंद हैं, जिन्हें खोलने के प्रयास में प्रशासन जुटा हुआ है. राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक चमोली में 17, बागेश्वर में 9, अल्मोड़ा में एक, चंपवात में तीन, देहरादून में पांच, नैनीताल में सात, पौड़ी में 6, पिथौरागढ़ में 15, रुद्रप्रयाग में चार, उत्तरकाशी में राजमार्ग सहित 12 और टिहरी जनपद में 8 सड़कें बंद हैं.