रवि शास्त्री की भविष्यवाणी, वाशिंगटन सुंदर को बताया विश्व क्रिकेट का अगला असली ऑलराउंडर

प्रयाग भारत, दिल्ली; भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने एक बड़ा बयान दिया है. शास्त्री ने उस खिलाड़ी को लेकर अपनी राय रखी है जो विश्व क्रिकेट का असली ऑलराउंडर के तौर पर अपनी पहचान बनाने में सफल हो जाएगा. आईसीसी रिव्यू पर बात करते हुए शास्त्री ने उस क्रिकेटर को लेकर भविष्यवाणी की है. शास्त्री ने भारत के वाशिंगटन सुंदर को लेकर बयान दिया औऱ माना है कि यह खिलाड़ी आने वाले सालों में विश्व क्रिकेट का असली ऑलराउंडर के तौर पर उभरेगा.
आईसीसी रिव्यू में बात करते हुए शास्त्री ने सुंदर के बारे में अपनी पहली राय को याद किया और इस युवा खिलाड़ी के हरफनमौला कौशल की प्रशंसा की. शास्त्री ने कहा, “मुझे वाशिंगटन हमेशा से पसंद था. जब मैंने उसे पहले दिन देखा, तो मैंने कहा कि वह कमाल का खिलाड़ी है. और वह भारत के लिए कई सालों तक एक असली ऑलराउंडर के तौर पर खेल सकता है.”
शास्त्री का मानना है कि सुंदर को और मौके मिलने चाहिए, खासकर टर्निंग पिचों पर उनके संभावित प्रभाव को देखते हुए. शास्त्री ने कहा, “वह अभी सिर्फ 25 साल के हैं.. मुझे लगता है कि उन्हें और अधिक टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहिए था. भारत में गेंद के टर्न लेने वाले विकेटों पर वह घातक साबित हो सकते हैं, जैसा कि न्यूज़ीलैंड को भारत के खिलाफ खेलते हुए पता चला. 2024 में न्यूज़ीलैंड के भारत दौरे के दौरान, जहां वह चार पारियों में 16 विकेट लेकर संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बने थे. पूर्व कोच ने आगे कहा, “उन्होंने बेहतरीन गेंदबाज़ी की और वह बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं. मेरा पूरा मानना है कि यह खिलाड़ी आगे चलकर विश्व क्रिकेट का असली ऑलराउंडर बनेगा.”