Uttara Pradesh

एसएसपी से सीएमओ तक की 100 रुपये में लगाता था मोहर

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, बरेली : कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा नैनीताल रोड बिलवा पुल निवासी आरोपी अमानुद्दीन एसएसपी से लेकर सीएमओ तक की 100 रुपये में मोहरें लगाता था। इतना ही नहीं अगर कोई मोहरें खरीदना चाहे तो उसे […]

Spread the love

प्रयाग भारत, बरेली : कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ा नैनीताल रोड बिलवा पुल निवासी आरोपी अमानुद्दीन एसएसपी से लेकर सीएमओ तक की 100 रुपये में मोहरें लगाता था। इतना ही नहीं अगर कोई मोहरें खरीदना चाहे तो उसे पांच सौ रुपये में बेचता था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। साथ ही उसके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है।

कोतवाली प्रभारी अमित पांडेय ने बताया कि बुधवार को आर्मी इंटेलीजेंस लखनऊ की सूचना पर पुलिस टीम ने इंदिरा मार्केट से आरोपी को गिरफ्तार किया था। आरोपी सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं की फर्जी मोहरें बनाने का काम करता है। वह जाली दस्तावेज भी बनाता है। आरोपी के पास से सरकारी व गौर सरकारी संस्थाओं की 44 मोहरें मिलीं थीं। काफी संख्या में अध निर्मित मोहरें भी बरामद की गईं।

इनमें एसएसपी, सीएमओ, डीआईओएस, बीएसए, सीईओ कैंट, सैन्य छावनी आदि की मोहरें भी शामिल हैं। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने सेना भर्ती कार्यालय के जाली कागजात भी बरामद किए। कागजों पर 212 मोहरों के प्रिंट भी बरामद किए गए। स्टांप मेकिंग मशीन, लैपटॉप व प्रिंटर भी पुलिस ने कब्जे में लिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *