Crime News

बचपन के प्यार का खौफनाक अंत, पहले विश्वास तोड़ा, फिर जान ली

Summary

Spread the love

Spread the love प्रयाग भारत,ओडिशा; प्यार-मोहब्बत का अंजाम आज कल लोगों को डराने लगा है. आए दिन किसी न किसी की हत्या की खबरें लड़के-लड़कों में खौफ पैदा कर रही है. हाल ये है कि अब शादी के ख्याल से ही युवाओं के […]

Spread the love
प्रयाग भारत,ओडिशा; प्यार-मोहब्बत का अंजाम आज कल लोगों को डराने लगा है. आए दिन किसी न किसी की हत्या की खबरें लड़के-लड़कों में खौफ पैदा कर रही है. हाल ये है कि अब शादी के ख्याल से ही युवाओं के मन में डर बैठ गया है कि कहीं उनका भी हश्र ऐसा न हों. हो भी क्यों ने, एक और हैरान और परेशान कर देना वाली घटना सामने आई है. इस बार क्राइम का एपिसेंटर ओडिशा बना है. 
बचपन के आशिक अभय ने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया को पहले गेस्ट हाउस बुलाया. फिर दोनों ने शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद, हैवान बॉयफ्रेंड ने चाकू निकाल कर लड़की का शरीर छेड़ दिया. कुल 15 बार आरोपी ने उसके शरीर पर चाकू घोंपा जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
स्कूल टाइम से चल रहा था अफेयर
पुलिस को शक है कि ये कोई अचानक का झगड़ा नहीं था, बल्कि अभय ने पहले से सब कुछ सोच रखा था. वो प्रिया को जानबूझकर गेस्ट हाउस ले गया था ताकि वहां किसी को शक न हो और वह अपने प्लान को अंजाम दे सके. प्रिया और अभय दोनों ही बरहमपुर के लांजीपाली इलाके के रहने वाले थे. दोनों की दोस्ती स्कूल टाइम से थी और तभी से उनका अफेयर शुरू हुआ था. धीरे-धीरे वो प्यार गहरा हुआ, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बदला, रिश्तों में भी जहर भरता गया.
नौकरी छूटी तो बिगड़ने लगे रिश्ते

अभय एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था, लेकिन कुछ महीने पहले उसकी नौकरी चली गई थी. इसके बाद से प्रिया का रवैया उसके प्रति बदल गया था. वो अभय को पहले जैसी अहमियत नहीं देती थी और अक्सर उसे नजरअंदाज करने लगी थी. फोन कॉल्स का जवाब भी नहीं देती थी, जिससे दोनों के बीच झगड़े बढ़ते गए. ये सब बातें अभय को अंदर से तोड़ने लगीं.

शादी के खबर से बेचैन हो गया आशिक                                               

इसी दौरान अभय को पता चला कि प्रिया को शादी के लिए अलग-अलग लड़कों के रिश्ते आ रहे हैं. यही बात उसे बर्दाश्त नहीं हुई. उसे लगा कि प्रिया उसे छोड़ किसी और की हो जाएगी. वो गुस्से में जलता रहा और उसी आग में उसने सब कुछ खत्म करने की सोच ली.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *