इतिहास में अमिट छाप छोड़ गई बेन डकेट और जैक क्रॉली की जोड़ी, बनाए ये 4 यादगार रिकॉर्ड

प्रयाग भारत, दिल्ली; भारत की तरफ से मैनचेस्टर टेस्ट की पहली पारी में मिले 358 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम ने दूसरे दिन की समाप्ति तक दो विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं. विपक्षी टीम के इस सुखद स्थिति में उनके दोनों सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट (94) और जैक क्रॉली (84) का अहम योगदान है. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 32 ओवरों में 166 रनों की शतकीय साझेदारी की. जिसके बदौलत इंग्लिश टीम एक बेहतरीन आगाज करने में कामयाब रही. इस दौरान उन्होंने कुछ खास उपलब्धियां भी हासिल की, जो कुछ इस प्रकार है
टेस्ट क्रिकेट में डकेट-क्रॉली की जोड़ी भारत के खिलाफ तीसरी सबसे सफल जोड़ी बनी
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में पारी का आगाज करते हुए सर्वाधिक रनों की साझेदारी करने के मामले में बेन डकेट और जैक क्रॉली की दुनिया की तीसरी जोड़ी बन गई है. खबर लिखे जाने तक इन दोनों बल्लेबाजों ने भारत के खिलाफ 17 पारियों में 52.5 की औसत से 892 रनों की साझेदारी की है. जिसमें पांच बार 50 से अधिक रनों की साझेदारी और दो बार 150 से अधिक रनों की साझेदारी शामिल है.
1325 रन – 45.7 का औसत – गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स – वेस्टइंडीज
933 रन – 46.6 का औसत – एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस – इंग्लैंड
892 रन – 52.5 का औसत – बेन डकेट और जैक क्रॉली – इंग्लैंड
टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सर्वाधिक 50+ की साझेदारी करने वाले दुनिया के चुनिंदा सलामी जोड़ीदार
8 – गॉर्डन ग्रीनिज और डेसमंड हेन्स – वेस्टइंडीज
7 – बेन डकेट और जैक क्रॉली – इंग्लैंड
7 – एलिस्टेयर कुक और एंड्रयू स्ट्रॉस – इंग्लैंड
7 – मैथ्यू हेडन और जस्टिन लैंगर – ऑस्ट्रेलिया
7 – बिल लॉरी और बॉब सिम्पसन – ऑस्ट्रेलिया
मैनचेस्टर में भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबले में शतक बनाने वाले ओपनर खिलाड़ी
106 – जेफ्री कुक और क्रिस टावरे – साल 1982
225 – माइकल एथरटन और ग्राहम गूच – साल 1990
166 – बेन डकेट और जैक क्रॉली – 2025
भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक 150+ की ओपनिंग साझेदारी
3 – माइकल एथरटन और ग्राहम गूच – भारत का इंग्लैंड दौरा 1990
2 – ग्रीम फाउलर और टिम रॉबिन्सन – इंग्लैंड का भारत दौरा 1985
2 – जैक क्रॉली और बेन डकेट – भारत का इंग्लैंड दौरा 2025