टिम डेविड ने T20I में मचाया गदर, महज 37 गेंद पर शतक ठोक रचा इतिहास

प्रयाग भारत, दिल्ली; वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में टिम डेविड ने केवल 37 गेंद पर शतक लगाकर इतिहास इतिहास रच दिया. टिम डेविड अब ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. जोश इंगलिस के रिकॉर्ड को तोड़ दिया जिनके नाम साल 2024 में 43 गेंद पर स्कॉटलैंड के खिलाफ शतक लगाने का कमाल दर्ज था. इसके अलावा टिम डेविड टी-20 इंटरनेशनल में पूर्ण सदस्य टीम की ओर से सबसे तेज़ टी20I शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ टी20I शतक
37 गेंदें – टिम डेविड बनाम वेस्टइंडीज, 2025
43 गेंदें – जोश इंगलिस बनाम स्कॉटलैंड, 2024
47 गेंदें – एरॉन फिंच बनाम इंग्लैंड, 2013
47 गेंदें – ग्लेन मैक्सवेल बनाम भारत, 2023
फुल मेंबर टीम की ओर से गेंदों के हिसाब से सबसे तेज़ टी20I शतक
सिकंदर रज़ा (34)
रोहित शर्मा (35)
डेविड मिलर (35)
टिम डेविड (37)*
जॉनसन चार्ल्स (39)
लियाम लिविंगस्टोन (42)
हज़रतुल्लाह ज़ज़ई (42)
कुसल परेरा (44)
हसन नवाज़ (44)
ग्लेन फिलिप्स (46)
केविन ओ’ब्रायन (53)
तमीम इक़बाल (60)
वहीं, टिम डेविड किसी फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक लगाने वाले दुनिया के संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में रोहित शर्मा और डेविड मिलर सबसे आगे हैं. रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ 2017 में 35 गेंद पर शतक लगाने का करिश्मा किया था. तो वहीं, मिलर ने साल 2017 में बांग्लादेश के खिलाफ 35 गेंद पर शतक ठोके थे. बता दें कि भारत के अभिषेक शर्मा के नाम इंग्लैंड के खिलाफ 37 गेंद पर शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.
फुल मेंबर टीम के खिलाफ सबसे तेज T20I शतक
35 गेंद – रोहित शर्मा vs श्रीलंका, 2017
35 गेंद – डेविड मिलर vs बांग्लादेश, 2017
37 गेंद- टिम डेविड vs वेस्टइंडीज, 2025*
37 गेंद- अभिषेक शर्मा vs इंग्लैंड, 2025
39 गेंद – जॉनसन चार्ल्स vs साउथ अफ्रीका, 2023
मैच की बात करें तो टिम डेविड ने 37 गेंद पर 102 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें उन्होंने 6 चौके और 11 छक्के लगाए. 11 छक्के लगाकर डेविड ऑस्ट्रेलिया के दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं जिनके नाम एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड दर्ज हो. एरोन फिंच ने एक टी20 पारी में कुल 14 छक्के लगाए हैं जो ऑस्ट्रेलिया की ओर से एक पारी में सबसे ज्यादा छक्का लगाने का रिकॉर्ड है.