UP DElEd छात्रों के लिए बड़ी खबर, 2nd और 4th सेमेस्टर का रिजल्ट जारी, यहां जानें आसान स्टेप्स

प्रयाग भारत, दिल्ली; उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने डीएलएड (Diploma in Elementary Education) 2025 के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के नतीजे जारी कर दिए हैं. जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए थे, वे यूपी डीएलएड की आधिकारिक वेबसाइटों btcexam.in और updeled.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा अप्रैल महीने में आयोजित की गई थी.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://updeled.gov.in/ के जरिए भी यूपी डीएलएड के सेमेस्टर का रिजल्ट चेक कर सकते हैं. साथ ही नीचे दिए गए इन स्टेप्स के माध्यम से भी रिजल्ट देख सकते हैं. 3 अप्रैल से 9 अप्रैल 2025 के बीच इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे.
UP DElEd Result 2025 ऐसे करें चेक
UP DElEd की आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं.
वेबसाइट के होमपेज पर ‘यूपी डीएलएड’ से संबंधित लिंक पर क्लिक करें.
रिजल्ट सेक्शन में जाएं और मांगी गई जानकारी जैसे रोल नंबर, यूज़रनेम और जन्मतिथि (DD-MM-YYYY प्रारूप में) दर्ज करें.
‘रिजल्ट पीडीएफ डाउनलोड करें’ विकल्प पर क्लिक करें.
आपकी मार्कशीट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
उसे डाउनलोड करें और आवश्यकता पड़ने पर प्रिंट भी निकाल लें.
क्या है यूपी डीएलएड कोर्स
यूपी डीएलएड, जिसे पहले बीटीसी (बेसिक ट्रेनिंग सर्टिफिकेट) के नाम से जाना जाता था. यह एक दो वर्षीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम है. इसका उद्देश्य कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्य शिक्षक तैयार करना है. इस कोर्स में बाल विकास, शिक्षण विधियां, क्लास मैनेजमेंट और समावेशी शिक्षा जैसे विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाता है.