इजरायली सैनिकों ने नुसरत रिफ्यूजी कैंप को बनाया निशाना, हमले में 50 फलस्तीनी नागरिक मारे गए
काहिरा। गाजा में इजरायली हमलों का दौर जारी है। इस बीच, इजरायली सेना ने मध्य गाजा के अन्य क्षेत्रों और वहां मौजूद नुसरत रिफ्यूजी कैंप को निशाना बनाया है। जिसमें 50 फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं। यह जानकारी शनिवार को गाजा स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी। समाचार एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के हवाले से स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि शनिवार को नुसेरत और मध्य गाजा के अन्य क्षेत्रों में इजरायली हमलों में कम से कम 50 फलस्तीनी नागरिक मारे गए हैं।
इजरायली सेना ने डेर अल-बलाह स्थित अल-अक्सा शहीद अस्पताल के आसपास हवाई हमले किए हैं, जिसमें कई लोग मारे गए और घायल हुए हैं। राफा स्थित कुवैत स्पेशलिटी अस्पताल के निदेशक ने बताया कि इजरायली सेना द्वारा मारे गए लोगों की दर्जनों लाशें सड़कों पर पड़ी हैं। इस बीच, बचावकर्मी घायल लोगों तक पहुंचने में असमर्थ हैं।