10वीं-12वीं के टॉपर्स एक दिन के लिए संभालेंगे DM और एसपी की कुर्सी
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, देहरादूनः उत्तराखंड में 10वीं-12वीं के टॉपर्स एक दिन के लिए अपने-अपने जनपदों में डीएम और एसपी की कुर्सी संभालेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है। आपको बता […]

प्रयाग भारत, देहरादूनः उत्तराखंड में 10वीं-12वीं के टॉपर्स एक दिन के लिए अपने-अपने जनपदों में डीएम और एसपी की कुर्सी संभालेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए है।
आपको बता दें कि राज्य में 10वीं-12वीं में सर्वोच्च्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को एक दिन का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बनाया जाएगा। इस दौरान मेधावी छात्र अपने-अपने जनपदों में एक दिन के लिए डीएम और एसपी का कार्यभार संभालेंगे। वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने संबंधित अधिकारियों की निर्देशित किया है। कहा कि सभी डीएम और एसपी को पत्र लिखे। इसके लिए कार्ययोजना बनाई जाए।
सीएम धामी ने कहा कि इस प्रेरणादायी पहल का उद्देश्य मेधावी छात्रों को प्रशासनिक अनुभव कराना और उनमें आत्मविश्वास जगाना है, ताकि वे उच्च लक्ष्य की ओर प्रेरित हों। यह योजना जल्द ही जिलों में लागू होगी।