International

ब्लास्ट जाकोबाबाद में रेलवे ट्रैक पर हुआ, तेज धमाके के कारण ट्रेन के 4 डिब्बे पटरी से उतर गए

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, जाकोबाबाद : पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ है। जहां जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। ब्लास्ट की वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई। यह ब्लास्ट जाकोबाबाद में रेलवे ट्रैक पर हुआ […]

Spread the love

प्रयाग भारत, जाकोबाबाद : पाकिस्तान में एक बार फिर बड़ा धमाका हुआ है। जहां जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को निशाना बनाया गया है। ब्लास्ट की वजह से ट्रेन पटरी से उतर गई। यह ब्लास्ट जाकोबाबाद में रेलवे ट्रैक पर हुआ है। तेज धमाके के कारण ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। यह ट्रेन पेशावर से कोटा की ओर जा रही थी। मंगलवार को जाकोबाबाद के पास हुए इस हादसे के बाद रेलवे अधिकारी और स्थानीय प्रशासन ने तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया।

सभी यात्री सुरक्षित

इस दुर्घटना में किसी यात्री के हताहत होने या गंभीर रूप से घायल होने की खबर नहीं है। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्थाओं के जरिए उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है। विस्फोट के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है। कुछ सूत्रों ने इसे साजिश या तोड़फोड़ की आशंका जताई है, लेकिन अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुटीं

हादसे के बाद रेलवे ट्रैक की मरम्मत का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है और अन्य ट्रेनों की आवाजाही को अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियां घटनास्थल पर मौजूद हैं और जांच कर रही हैं। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांति बनाए रखने और आधिकारिक सूचनाओं का पालन करने की अपील की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *