Crime News

सड़क किनारे खड़े 4 लोगों को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर, दर्दनाक हादसे से इलाके में सनसनी

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, बेंगलुरु; कर्नाटक के हसन जिले के पेंशन मोहल्ला में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, यहां एक तेज़ रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. यह […]

Spread the love

प्रयाग भारत, बेंगलुरु; कर्नाटक के हसन जिले के पेंशन मोहल्ला में शनिवार रात एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ, यहां एक तेज़ रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़े चार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी. यह भयावह दृश्य पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. रात करीब 9:30 बजे, एक Kia कार ड्राइवर अचानक नियंत्रण खो बैठा और वाहन सीधे पैदल खड़े लोगों पर चढ़ा दिया. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

कार ने 4 लोगों को उड़ाया, सभी की हालत गंभीर

घायलों की पहचान नूर बख्श, अभिज, नसीर और तबरेज़ के रूप में हुई है. सभी को तत्काल हसन के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद हसन ट्रैफिक पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. कार चला रहे युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच जारी है. स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है और वे सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

सीसीटीवी में कैद एक्सीडेंट का खौफनाक वीडियो

सोशल मीडिया पर जो खतरनाक वीडियो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि रोड के किनारे से कुछ लोग गुजर रहे हैं. वहीं सड़क से गाड़ियां भी गुजर रही है. लेकिन अचानक पीछे से एक कार आती है जो सड़क किनारे खड़े लोगों को टक्कर मारती है और उन पर चढ़ जाती है. कुछ लोग टक्कर लगते ही हवा में उछलकर आगे गिर जाते हैं. वहीं कुछ लोग कार के नीचे भी कुचले गए. ये हादसा कितना भीषण था इसके वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *