केरल में टैंकर से भयानक गैस रिसाव, पास ही मौजूद कॉलेज के 8 छात्र अस्पताल में भर्ती; सामने आई वजह
प्रयागभारत, केरल: केरल में टैंकर से गैस रिसाव की वजह से शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, कन्नूर जिले के रामपुरम में एक टैंकर लॉरी से गैस रिसाव हो गया, जिसके कारण एक नर्सिंग कॉलेज के आठ छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गैस के कारण छात्रों को बेचैनी और सांस लेने में दिक्कत होने लगी। आनन-फानन में छात्रों को परियारम मेडिकल कॉलेज और पझायंगडी तालुक अस्पताल ले जाया गया।
