बद्रीनाथ धाम के दर्शन कर लौट रहे हैदराबाद के तीर्थयात्रियों की बाइक पर पहाड़ से गिरी चट्टान, दो की दर्दनाक मौत
Summary
Spread the loveप्रयागभारत ; बदरीनाथ यात्रा कर लौट रहे हैदराबाद के दो बुलेट सवार तीर्थयात्रियों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग से गौचर के […]

प्रयागभारत ; बदरीनाथ यात्रा कर लौट रहे हैदराबाद के दो बुलेट सवार तीर्थयात्रियों के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।जानकारी के मुताबिक बदरीनाथ हाईवे पर कर्णप्रयाग से गौचर के बीच चटवा पीपल के पास एक बुलेट मोटर साइकिल नंबर UK 14TA 7060 में सवार निर्मल शाही उम्र 36 पुत्र रामकृष्ण निवासी हैदराबाद व सत्य नारायणा उम्र 50 निवासी थाना पद्मा राव नगर जिला रंग रेड हैदराबाद के ऊपर पहाड़ से चट्टान आकर गिर गई।
चट्टान के नीचे दबकर दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वह बदरीनाथ दर्शन कर लौट रहे थे। वापस जाते समय चट्टान टूटने के कारण वह मलबे में दब गए। पुलिस, एसडीआरएफ व प्रशासन ने दोनों के शव निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। बताया गया कि मोटरसाइकिल सवार किराए की बुलेट से यात्रा पर आए थे।