Uttara Pradesh

लखनऊ: एक अवैध गैस गोदाम में ब्लास्ट, घटना में दो बच्चों समेत सात घायल

Summary

Spread the love

Spread the love प्रयाग भारत, लखनऊ: दुबग्गा थाना क्षेत्र के एक अवैध गैस गोदाम में धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में दो बच्चों समेत सात घायल हो गए। घायलों को तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, […]

Spread the love

प्रयाग भारत, लखनऊ: दुबग्गा थाना क्षेत्र के एक अवैध गैस गोदाम में धमाका हुआ, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना में दो बच्चों समेत सात घायल हो गए। घायलों को तुरंत ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। वहीं, पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है।

मुख्य शमन अधिकारी (CFO) मंगेश कुमार के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 7:30 बजे दुबग्गा थाना क्षेत्र के मर्दापुर ग्रीन सिटी में गैस कटिंग के दौरान गैस गोदाम में आग लग गई। पहले तो सिलेंडर में भीषण विस्फोट हुआ उसके बाद पूरे गोदाम में आग फैल गई। बताया जा रहा है कि विस्फोट के वक्त कुछ लोग गोदाम में मौजूद थे। जिसमें करीब सात लोग इस हादसे में झुलस गए। स्थानीय पुलिस की मदद से घायलों को केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया है। CFO का कहना है कि पुलिस फिलहाल मौके पर है और विस्फोट के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

विस्फोट के बाद स्थानीय लोगों ने दमकल विभाग के कंट्रोल रूम पर सूचना दी। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और हालात का जायजा लिया है। डीसीपी पश्चिम ओमवीर सिंह ने बताया कि शाहपुर भमरौली मर्दापुर ग्रीन सिटी निवासी अशोक गुप्ता विधाता होटल के पीछे अपने आवास में सिलेंडरों से रिफिलिंग करते है।

जांच में यह पता चला जिस वक्त यह हादसा हुआ गोदाम में कुछ मजदूर काम कर रहे थे। वहीं गैस गोदाम के बाहर मोहम्मद जीशान (5) और आयशा (7) खेल रहे थे। इसी बीच गोदाम में धमाका हो गया, जिसकी चपेट में मजदूर मोहित गुप्ता, शोभित गुप्ता, सोमनाथ विश्वकर्मा, रंजीत समेत मासूम बच्चे घायल हो गए। इस दौरान पुलिस ने गोदाम से 96 सिलेंडर भी बरामद किए हैं। घायलों को इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रॉमा सेंटर में पहुंचाया गया है। हालांकि इस धमाका के बाद क्षेत्र में दहशत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *