Uttarakhand

अल्मोड़ाः ढाई लाख के गांजा के साथ दो नशा तस्कर गिरफ्तार

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, अल्मोड़ाः उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने शनिवार रात को 10 किलोग्राम से अधिक गांजा के साथ उत्तर प्रदेश (उप्र.) और हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी बरामद गांजा को मुरादाबाद […]

Spread the love

प्रयाग भारत, अल्मोड़ाः उत्तराखंड की अल्मोड़ा पुलिस ने शनिवार रात को 10 किलोग्राम से अधिक गांजा के साथ उत्तर प्रदेश (उप्र.) और हरियाणा के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी बरामद गांजा को मुरादाबाद ले जाने की फिराक में थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भतरौजखान थाना प्रभारी सुशील कुमार की अगुवाई में पुलिस टीम की ओर से चौनलिया स्थित नवोदय विद्यालय के पास वाहनों की जांच के लिए अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान दो संदिग्ध स्कूटी सवारों को रोक कर उनकी जांच की गई तो उनके पास से 10.035 किलोग्राम गांजा बरामद हुआ। दोनों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया तथा आरोपियों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम (एनडीपीएस एक्ट) के तहत अभियोग पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। बरामद गांजा की कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है। आरोपियों में नेपाल सिंह निवासी काशीनगर मुरादाबाद उप्र और दीपक पांचाल निवासी कालपुर सोनीपत हरियाणा शामिल हैं।

आपको बता दें कि आरोपी नेपाल सिंह एनडीपीएस एक्ट में पौड़ी गढ़वाल के सतपुली से जबकि दूसरा आरोपी दीपक पाचाल बहादुरगढ़ हरियाणा से लड़ाई झगड़ा के आरोप में जेल की हवा खा चुका है। पुलिस ने स्कूटी संख्या यूके15 डी 6239 को सीज कर लिया है। वहीं, बरामद गांजा की कीमत ढाई लाख रुपए आंकी गई है। इसके अतिरिक्त पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *