उत्तराखंड के पौड़ी में बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, देहरादूनः उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत श्रीनगर क्षेत्र में दहलचौरी के पास रविवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 08 घायलों को […]
More On prayagbharat
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
- भाजपा के संगठन में बड़ा बदलाव: नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, सिलिंडरों की आवाज से गूंजा सेलाकुई
- बदरीनाथ धाम में 10 डिग्री पारा, ठंड से जम गई ऋषि गंगा
प्रयाग भारत, देहरादूनः उत्तराखंड के पौड़ी जनपद अंतर्गत श्रीनगर क्षेत्र में दहलचौरी के पास रविवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर जाने से छह यात्रियों की मौत हो गई। जबकि 08 घायलों को हायर सेंटर श्रीनगर और शेष 09 घायलों को पौड़ी जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर शोक व्यक्त किया है।
राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के सेनानायक (कमांडेंट) अर्पण यदुवंशी ने बताया कि रविवार को पौड़ी जनपद के जिला नियंत्रण कक्ष से सूचित किया गया कि दहलचोरी के पास एक बस अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस पर तत्काल एसडीआरएफ की श्रीनगर व सतपुली पोस्ट से रेस्क्यू टीमें घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पहुंच कर रेस्क्यू टीम ने दुर्घटनाग्रस्त गढ़वाल बस ऑपरेटर यूनियन की बस संख्या यूके 12पीबी 0177 में फंसे यात्रियों को निकालने का कार्य शुरू किया। यदुवंशी के अनुसार बस पौड़ी से दहलचोरी जा रही थी। जिसमें कुल 28 यात्री सवार थे।
अधिकारी ने बताया कि जिनमें से 05 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। जबकि एक व्यक्ति की उपचार के दौरान मृत्यु हो गई। बाकी 16 लोग उपचाराधीन है। उन्होंने बताया कि एसडीआरएफ टीम द्वारा घटनास्थल पर किसी अन्य व्यक्ति के होने की आशंका से बस के आसपास गहन सर्चिंग की गई जिसमें कुछ नही पाया गया। मुख्यमंत्री धामी ने इस दुखद घटना के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगतों की आत्मा की शांति तथा उनके परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। साथ ही उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।
