टिहरी में अंगीठी के धुएं में दम घुटने से पति-पत्नी की मौत
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगना क्षेत्र के द्वारी-थापला गांव में कथित रूप से अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मृत्यु हो गई। द्वारी-थापला गांव की प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि […]
More On prayagbharat
- नकली नोटों के दल का पर्दाफाश, 6.51 लाख के नकली नोट जब्त; सरगना गिरफ्तार |
- यूपी विधानमंडल सत्र का 1st day: स्वर्गीय विधायक को दी श्रद्धांजलि, कार्यवाही सोमवार तक के लिए की स्थगित
- किराया मांगने पर दंपती ने की मकान मालकिन की हत्या, शव को लाल सूटकेस में बंद कर छिपाया
- राम सुतार का निधन: पीएम मोदी ने व्यक्त किया दुख, असम के सीएम बोले- देश ने एक उत्कृष्ट कलाकार को खो दिया
- इंदरप्रीत उर्फ पैरी हत्याकांड मामले में पंचकूला पुलिस की डिटेक्टिव स्टाफ टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार
प्रयाग भारत, टिहरीः उत्तराखंड के टिहरी जिले के भिलंगना क्षेत्र के द्वारी-थापला गांव में कथित रूप से अंगीठी के धुएं से दम घुटने के कारण पति-पत्नी की मृत्यु हो गई। द्वारी-थापला गांव की प्रशासक रिंकी देवी ने बताया कि मदन मोहन सेमवाल (52) और उनकी पत्नी यशोदा देवी (48) यहां अपने चाचा के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होने के लिए घनसाली बाजार से गांव आए थे।
मिली जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार रात करीब 11 बजे वे दोनों अंगीठी जलाकर बैठे थे। ठंड होने के कारण वे अंगीठी लेकर कमरे में अंदर चले गए और दरवाजा बंद करके सो गए। बताया गया कि घटना का पता शुक्रवार सुबह लगा जब उनका बेटा उन्हें जगाने के लिए गया। लेकिन अंदर से कोई जवाब नहीं मिला। उन्होंने कहा कि काफी देर तक कोई आवाज नहीं आने पर लोगों ने दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो पति-पत्नी बिस्तर में मृत अवस्था में पड़े हुए थे। ग्राम प्रशासक ने बताया कि दोनों की मौत अंगीठी के धुएं से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस बनने के कारण हुई।
वहीं, ग्रामीणों ने पुलिस को इस घटना की सूचना न देकर मृतक दंपति के बेटे और विवाहित बेटी से बातचीत करने के बाद पैतृक घाट पर मृतकों का अंतिम संस्कार कर दिया। बता दें कि मृतक मदन मोहन सेमवाल राजकीय इंटर कॉलेज, सरस्वती सैंण में लिपिक (क्लर्क) थे।
