Uttarakhand

रुड़की गोलीकांड में विधायक उमेश कुमार को मिली जमानत, पूर्व विधायक चैंपियन को भेजा जेल

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, हरिद्वारः उत्तराखंड के रुड़की गोलीबारी मामले में चार बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को अदालत के आदेश पर सात फरवरी तक जेल भेज दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने प्रतिपक्ष के […]

Spread the love

प्रयाग भारत, हरिद्वारः उत्तराखंड के रुड़की गोलीबारी मामले में चार बार विधायक रह चुके पूर्व विधायक कुंवर प्रणव चैंपियन को अदालत के आदेश पर सात फरवरी तक जेल भेज दिया गया है। इसके बाद पुलिस ने प्रतिपक्ष के आरोपी खानपुर विधायक उमेश कुमार को भी अदालत में पेश किया। हालांकि उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गई। विधायक उमेश कुमार को कड़ी सुरक्षा के बीच सोमवार की शाम रोशनाबाद स्थित मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (सीजेएम) कोर्ट में पेश किया गया। सीजेएम की कोर्ट में विधायक उमेश कुमार को 40-40 हजार के दो मुचलकों पर जमानत मिल गई। विधायक उमेश कुमार के अधिवक्ताओं ने कोर्ट को बताया कि विधायक कुमार द्वारा किसी फायरिंग के सबूत नहीं हैं, इसलिए उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। इस तर्क को सुनने के बाद कोर्ट ने कुमार को जमानत दे दी।

हरिद्वार पुलिस ने कुंवर प्रणव सिंह और उमेश कुमार को किया था गिरफ्तार
गौरतलब है कि खानपुर के मौजूदा विधायक उमेश शर्मा व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह के बीच हुए आपसी विवाद एवं फायरिंग प्रकरण में माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर सिंह धामी की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत हरिद्वार पुलिस द्वारा दोनों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाते हुए गिरफ्तारी की कार्रवाई की गई। गत दिवस पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह एवं वर्तमान विधायक खानपुर उमेश कुमार द्वारा सोशल मीडिया फेसबुक पर एक दूसरे के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग कर एक दूसरे को देख लेने की चुनौती दी जा रही थी। पूर्व विधायक खानपुर कुंवर प्रणव सिंह द्वारा फेसबुक पर विधायक उमेश कुमार के परिजन एवं माता के लिए कथित अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने पर विधायक उमेश कुमार द्वारा 25 जनवरी की रात्रि कुंवर प्रणव सिंह के आवास में जाकर सोशल मीडिया पर लाइव आकर कुंवर प्रणव सिंह के प्रति आक्रोश व्यक्त किया।

दोनों के खिलाफ किया गया था मुकदमा दर्ज
वहीं, बीती 26 जनवरी को दिन में कुंवर प्रणव सिंह एवं उसके समर्थकों द्वारा कोतवाली रुड़की क्षेत्रांतर्गत विधायक खानपुर के आवास पर पहुंचकर वाद विवाद/मारपीट करने के बाद फायरिंग की गई और देहरादून के लिए रवाना हुए जिन्हें पुलिस द्वारा रोककर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई। प्रकरण में पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह पक्ष की ओर से रानी देवयानी की तहरीर पर 26 जनवरी को कोतवाली रुड़की में मु0अ0स0 29/25 धारा 190, 191(2), 191(3), 351(3), 352 बीएनएस दर्ज किया गया एवं विधायक उमेश कुमार पक्ष की ओर से जुबेर काजमी की तहरीर पर मु0अ0स0 30/25 धारा 109,190, 115(2), 191(2),191(3), 324(4), 333, 351(3), 352 बीएनएस दर्ज किया गया।

कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को भेजा जेल, उमेश कुमार को मिली जमानत
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोभाल द्वारा प्रकरण में शुरुआत से ही सख्ती दिखाते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी वैधानिक कार्रवाई किए जाने के क्रम में दोनों मुख्य आरोपियों वर्तमान विधायक उमेश शर्मा व पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस की संस्कृति के आधार पर जिला अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के सभी शस्त्रों के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं। दो दिन हरिद्वार में चर्चित बना रहा रुड़की गोलीबारी प्रकरण का पटाक्षेप आज प्रणव सिंह चैंपियन को जेल भेजने के साथ हो गया। फिलहाल कोर्ट के आदेश पर उन्हें सात फरवरी तक जेल में रहना होगा हालांकि इस बीच उनके अधिवक्ता उनकी जमानत के लिए सक्रिय बने रहेंगे। कोर्ट रानी देवयानी की तहरीर पर आरोपी बनाए गए विधायक खानपुर उमेश कुमार को मुचलकों पर जमानत दे दी है।

बता दें कि प्रकरण से जुड़े दोनों लोगों के जो वीडियो सामने आए उसमें हर कोई इन महानुभावों का आचरण देखकर हैरान रह गया। क्योंकि बात कानून व्यवस्था तक पहुंच रही थी, इसलिए पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया। साथ ही शांति व्यवस्था से जुड़े मामले पर जिला पुलिस की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने निर्णय लेने में देर नहीं की और तीन शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *