Uttara Pradesh

महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो और ट्रैक्टर कि टक्कर, चार की मौत

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, रायबरेली: लखनऊ- प्रयागराज हाइवे पर मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की जान चली गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका इलाज रायबरेली एम्स में […]

Spread the love

प्रयाग भारत, रायबरेली: लखनऊ- प्रयागराज हाइवे पर मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की जान चली गई। वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है, जिनका इलाज रायबरेली एम्स में चल रहा है। बताया जा रही है कि  परिवार महाकुंभ से स्नान करके वापस घर लौट रहा था तभी हादसे का शिकार हो गया।

घटना की जानकारी मिलने पर एडीएम प्रशासन सिद्दार्थ कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा दोनों लोग घायलों से मिलने के लिए अस्पताल पहुंचे, जहां पर घायलों का समुचित इलाज के लिए चिकित्सकों को निर्देशित किया है। भदोखर थाना क्षेत्र के लखनऊ-प्रयागराज मार्ग पर मुंशीगंज बाईपास के पास स्थित कान्हा ढाबा के निकट हादसा हुआ है।

मंगलवार को भोर में लखनऊ की ओर जा रही बोलेरो की प्रयागराज की तरफ जा रहे ट्रैक्टर की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में बोलेरो के परखच्चे उड़ गये जबकि ट्रैक्टर सवार मौके से  फरार हो गया। चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोगों का मजमा लग गया। स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव और राहत कार्य शुरू कर दिया। तभी पुलिस मौके पर पहुंची जहाँ बोलेरो में सवार कुल छह लोगों को अस्पताल पहुँचाया।

वहीं भिड़ंत से बोलेरो में सवार महिला प्रभा नेगी और आशीष द्विवेदी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। वहीं एक ने एम्स पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। दो युवकों का इलाज एम्स में चल रहा है। जानकारी के अनुसार परिवार महाकुंभ में स्नान करके लौट रहा था। ईएमओ डॉ अतुल पांडे ने बताया लखनऊ जनपद के तेलीबाग के रहने वाले छह लोग आए जिसमें तीन को मृत हालत में लाया गया था। एक की मौत इलाज के दौरान हुई है। वही दो का इलाज चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *