अल्मोड़ा: आपसी झड़प इतनी बढ़ गई कि अपने तीसरे साथी की लोहे के रॉड से मारकर कि हत्या, हत्यारोपी गिरफ्तार
Summary
Spread the love प्रयाग भारत, अल्मोड़ा: पहाड़ों की शांत वादियां अब अशांत हो रही हैं. लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ने लगी है. द्वाराहाट के दूनागिरी क्षेत्र में बिहार मूल के दो मजदूरों की अपने तीसरे साथी से किसी बात को लेकर […]
More On prayagbharat
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
- भाजपा के संगठन में बड़ा बदलाव: नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, सिलिंडरों की आवाज से गूंजा सेलाकुई
- बदरीनाथ धाम में 10 डिग्री पारा, ठंड से जम गई ऋषि गंगा
प्रयाग भारत, अल्मोड़ा: पहाड़ों की शांत वादियां अब अशांत हो रही हैं. लगातार आपराधिक गतिविधियां बढ़ने लगी है. द्वाराहाट के दूनागिरी क्षेत्र में बिहार मूल के दो मजदूरों की अपने तीसरे साथी से किसी बात को लेकर झड़प हो गई. आपसी झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों ने अपने तीसरे साथी की लोहे के रॉड से मारकर हत्या कर दी. वहीं आरोपियों ने हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिया.
गौर हो कि जिले के टोढरा गांव में इन दिनों जल जीवन मिशन के तहत पाईप लाइन बिछाने का कार्य चल रहा है. छह फरवरी यानि गुरुवार की रात शराब के नशे में तीन मजदूरों की आपस में कहासुनी हुई. झगड़ा इतनी बढ़ गई कि जौकटिया कचहरी टोला थाना मझौलिया जिला बेतिया बिहार निवासी रमाकांत कुमार (23 वर्ष) व भुवन ठाकुर (26 वर्ष) ने मिलकर अपने तीसरे साथी वार्ड नंबर 5 नेया टोला ग्राम जवकटिया थाना मझौलिया जिला पश्चिमी चंपारण निवासी बेचू मियां उर्फ बेचू आलम के सिर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या कर दी. हत्यारों ने शव को घटना स्थल से करीब 40-50 कदम नीचे खेत में फेंक दिया.
