ऋषिकेश: उत्तराखंड घूमने आया युवक गंगा नदी में डूबने से मौत शव बरामद
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, ऋषिकेशः उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में नहाते समय इंजीनियरिंग का एक छात्र डूब गया। वहीं, गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। बताया गया […]
More On prayagbharat
- भाजपा के संगठन में बड़ा बदलाव: नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, सिलिंडरों की आवाज से गूंजा सेलाकुई
- बदरीनाथ धाम में 10 डिग्री पारा, ठंड से जम गई ऋषि गंगा
- प्रशासन ने सुभारती समूह पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, वसूले जाएंगे ₹87.50 करोड़
- उत्तराखंड मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की अध्यक्षता में व्यय वित्त समिति की हुई बैठक
प्रयाग भारत, ऋषिकेशः उत्तराखंड में ऋषिकेश के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में रविवार को गंगा नदी में नहाते समय इंजीनियरिंग का एक छात्र डूब गया। वहीं, गंगा नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। बताया गया कि युवक अपने दोस्तों के साथ उत्तराखंड घूमने आया हुआ था।
राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) के अधिकारियों ने बताया कि गाजियाबाद स्थित एबीईएस कॉलेज में बीटेक द्वितीय वर्ष के छात्र वैभव शर्मा (20) का शव बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि घटना मस्तराम घाट पर हुई जहां ऋषिकेश घूमने आए कॉलेज के चार छात्र गंगा में स्नान कर रहे थे । उन्होंने बताया कि इसी दौरान इन छात्रों में शामिल शर्मा का पैर फिसल गया और वह नदी में डूब गया। अधिकारियों के अनुसार इस घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और उसके गोताखोरों ने शर्मा की तलाश शुरू की। करीब आधा घंटे तक 20-25 फीट गहराई तक गहन खोज के बाद गोताखोरों ने शर्मा का शव बाहर निकाला । शर्मा उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बड़ौत का रहने वाला था।
लक्ष्मणझूला थाना के इंस्पेक्टर रवि सैनी ने बताया कि पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण का कहना है कि घटना की जानकारी परिजनों को दे दी गई है।
