गर्मी बढ़ने के साथ ही पारा भी चढ़ता जा रहा सूखे हलक, पीने के पानी का इंतजाम नहीं
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, हल्द्वानी: गर्मी बढ़ने के साथ ही पारा भी चढ़ता जा रहा है। जिससे आम जनता के हलक भी सूखने लगे हैं। लेकिन सार्वजनिक स्थानों में पेयजल व्यवस्था न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा […]
More On prayagbharat
- तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को कुचला, गंभीर घायल
- भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर श्रीकांतय्या उमेश का 80 साल की उम्र में निधन
- मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात
- डाक विभाग पूरे प्रदेश भर में रजिस्ट्रेशन संस्थाओं के पास भी अपने Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलेगा
- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बॉबी पंवार को किया तलब
प्रयाग भारत, हल्द्वानी: गर्मी बढ़ने के साथ ही पारा भी चढ़ता जा रहा है। जिससे आम जनता के हलक भी सूखने लगे हैं। लेकिन सार्वजनिक स्थानों में पेयजल व्यवस्था न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। खासकर गर्मी के दौरान ट्रेन और रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों और बाजार में खरीदारी के लिए पहुंचने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अमूमन गर्मियों में आम आदमी की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ लगाकर पीने की पानी की व्यवस्था की जाती है, लेकिन जब शुक्रवार को अमृत विचार की टीम ने शहर के प्रमुख स्थानों की पड़ताल की तो कहीं भी पीने के पानी के पर्याप्त इंतजाम नहीं मिले। रेलवे स्टेशन, रोडवेज स्टेशन के साथ ही मुख्य बाजार क्षेत्र में कहीं भी पानी का इंतजाम नहीं था, जिससे आम जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
