देहरादून: सिंगनीवाला में बस पलटने से 2 की मौत, जबकि 14 यात्री घायल

प्रयाग भारत, देहरादून: थाना सहसपुर क्षेत्र के सिंगनीवाला में एक बस पलटने से गंभीर सड़क दुर्घटना हो गई। दुर्घटना में एक व्यक्ति और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 14 अन्य यात्री घायल हो गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून द्वारा दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए।
मामले में मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। साथ ही, एक विशेष पुलिस टीम का गठन कर जांच शुरू की गई। पुलिस टीम द्वारा दुर्घटना के बाद से फरार चल रहे बस चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।