Blog

तलाक की अफवाहों पर टूटा अभिषेक बच्चन का मौन, ऐश्वर्या राय को लेकर दिया बड़ा बयान

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; बच्चन परिवार इंडस्ट्री के बड़े परिवारों में से हैं. परिवार के चार-चार सितारों ने इंडस्ट्री में अपनी कला से लोगों को मुरीद बनाया. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉक्स […]

Spread the love
प्रयाग भारत, दिल्ली; बच्चन परिवार इंडस्ट्री के बड़े परिवारों में से हैं. परिवार के चार-चार सितारों ने इंडस्ट्री में अपनी कला से लोगों को मुरीद बनाया. अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन ने बॉक्स ऑफिस पर एक से बढ़कर एक फिल्में दी, लेकिन पिछले कुछ समय से ये परिवार सुर्खियों में है. बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन की शादीशुदा जिंदगी को लेकर बीते कुछ महीनों से तमाम अफवाहें उड़ रही थीं. सोशल मीडिया पर दोनों के तलाक की चर्चाएं भी जोरों पर थीं. 

अभिषेक बच्चन ने आखिरकार अपने निजी जीवन के बारे में चल रही अफवाहों और अटकलों पर चुप्पी तोड़ दी है. खासकर उन अफवाहों पर जो दावा कर रही थीं कि वह और उनकी एक्ट्रेस पत्नी ऐश्वर्या राय, तलाक ले रहे हैं.

2024 से तलाक के हैं चर्चें

हाल ही में इंस्टेंट बॉलीवुड के साथ एक इंटरव्यू में जूनियर बी यानी अभिषेक बच्चन ने इन अटकलों के बारे में बात की. दरअसल, पिछले कुछ समय से अभिषेक और ऐश्वर्या को अलग-अलग स्पॉट किया जा रहा था. फिर अभिषेक की ग्रे डिवोर्स के पोस्ट को लाइक करना, ऐश्वर्या का आराध्या के साथ अकेले छुट्टियों पर जाना जैसी चीजे एक-दूसरे से जुड़ती गईं और लोगों ने खटपट के अंदाजे लगाना शुरू कर दिए.

पहले मेरी मां और अब पत्नी…

अब अभिषेक बच्चन ने इस मसले पर बात करते हुए कहा, ‘मैं एक खुशहाल परिवार के पास घर लौटता हूं.’ उन्होंने आगे कहा कि उनकी पत्नी बाहरी शोर को परिवार पर असर नहीं करने देती. ‘कालीधर लापता’ एक्टर ने आगे कहा, ‘एक बात पक्की है, पहले मेरी मां (जया बच्चन) और अब मेरी पत्नी (ऐश्वर्या राय बच्चन), वे उस बाहरी दुनिया को अंदर नहीं आने देतीं.’

क्या गंभीरता से लेना है और क्या नहीं मुझे पता है: अभिषेक

अभिषेक ने बातचीत में आगे कहा, ‘मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में बड़ा हुआ हूं, इसलिए मुझे भी पता है कि क्या गंभीरता से लेना है और क्या नहीं. मैं सोशल मीडिया पर हो रही चीजों से प्रभावित नहीं होता’.

 

 

क्यों शुरू हुई तलाक की अफवाहें

अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय ने 2007 में शादी की थी और उनकी एक बेटी है, आराध्या बच्चन. हालांकि, लंबे समय से अभिषेक और ऐश्वर्या के वैवाहिक जीवन में परेशानी की अफवाहें सुर्खियों में रही हैं. यह सब तब शुरू हुआ जब पिछले साल अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में कपल अलग-अलग मीडिया के सामने आए. बाद में, ऐश्वर्या ने बेटी आराध्या के बर्थडे की पार्टी की तस्वीरें शेयर की, जिसमें बच्चन परिवार को कोई सदस्य नजर नहीं आया. इतना ही नबीं अभिषेक को इस साल कान्स में ऐश्वर्या के लिए चीयर करते हुए भी नहीं देखा गया.

अमिताभ बच्चन भी तोड़ चुके हैं चुप्पी

वहीं, इन अफवाहों पर अमिताभ बच्चन के क्रिप्टिक पोस्ट्स ने भी आग में घी डालने का काम किया. हालांकि, इन अफवाहों पर उन्होंने एक पोस्ट शेयर किया था जिसमें उनके परिवार के निजी मामलों के बारे में अटकलों का जिक्र था. उन्होंने कहा था, ‘मैं शायद ही कभी परिवार के बारे में ज्यादा कहता हूं, क्योंकि वह मेरा क्षेत्र है और उसकी गोपनीयता को मैं बनाए रखता हूं. अटकलें अटकलें हैं. वे बिना सत्यापन के अनुमानित असत्य हैं.’
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *