Blog

UGC NET आंसर की के लिए जरूरी जानकारी, NTA की वेबसाइट पर जल्द मिलेगी लेटेस्ट अपडेट

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; सहायक प्रोफेसर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पास करना जरूरी है. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करती है. जून 2025 सत्र में 85 विषयों के लिए […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; सहायक प्रोफेसर भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) के लिए यूजीसी नेट परीक्षा पास करना जरूरी है. यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी करती है. जून 2025 सत्र में 85 विषयों के लिए आयोजित यूजीसी नेट परीक्षा में भारी संख्या में उम्मीदवार शामिल हुए थे. अब सभी यूजीसी नेट आंसर की का इंतजार कर रहे हैं. यूजीसी नेट आंसर की 2025 और रिजल्ट से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर चेक कर सकते हैं.

 

यूजीसी नेट जून 2025 की प्रोविजनल आंसर की जुलाई 2025 के पहले हफ्ते में ugcnet.nta.ac.in पर उपलब्ध होगी. इसे चेक करने के लिए अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स का इस्तेमाल करना होगा. यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की 2025 पर आपत्ति दर्ज करवाने का मौका दिया जाएगा. फिर उसके आधार पर यूजीसी नेट जून सत्र की फाइनल उत्तर कुंजी और परिणाम तैयार किया जाएगा . अभ्यर्थियों को ऑफिशियल अपडेट्स के लिए सिर्फ वेबसाइट पर ही निर्भर रहने की सलाह दी जाती है.

यूजीसी नेट जून सत्र 2025

यूजीसी नेट जून 2025 सत्र की परीक्षा 25 जून से 29 जून 2025 के बीच हुई थी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में 85 विषयों के लिए दो शिफ्ट (सुबह 9:00 से 12:00 और दोपहर 3:00 से 6:00) में यूजीसी नेट जून 2025 सत्र की परीक्षा आयोजित की थी.

यूजीसी नेट आंसर की कब आएगी?

यूजीसी नेट जून 2025 की प्रोविजनल आंसर की जुलाई 2025 के पहले या दूसरे हफ्ते में ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी होने की उम्मीद है. हालांकि एनटीए ने अभी तक इस पर कोई अपडेट नहीं दिया है. अभ्यर्थियों को यूजीसी नेट आंसर की 2025 पर आपत्तियां दर्ज करने का मौका मिलेगा. यूजीसी नेट फाइनल आंसर की और रिजल्ट इसके बाद जारी होंगे.
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *