International

पहले मीठी बातें, फिर हमला, ट्रंप ने पुतिन पर साधा निशाना, यूक्रेन को देंगे ‘Patriot’ डिफेंस सिस्टम

Summary

Spread the love

Spread the love प्रयाग भारत, दिल्ली; अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया कि वह यूक्रेन को पैट्रियट हवाई रक्षा प्रणाली भेजेंगे और रूस पर नए प्रतिबंधों की ओर इशारा किया। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन में […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को ऐलान किया कि वह यूक्रेन को पैट्रियट हवाई रक्षा प्रणाली भेजेंगे और रूस पर नए प्रतिबंधों की ओर इशारा किया।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यूक्रेन में जंग को लेकर ट्रंप ने एक बार फिर नाराजगी जाहिर की। कहा है कि वह मीठा बोलते हैं लेकिन फिर बम बरसा देते हैं।

यूक्रेन और रूस की जंग को तीन साल से ज्यादा हो चुके हैं। ट्रंप ने कहा, “हम यूक्रेन को पैट्रियट सिस्टम भेजेंगे, जो उनकी सख्त जरूरत है।” हालांकि, उन्होंने यह नहीं बताया कि कितने हथियार भेजे जाएंगे।

कितने हथियार भेजूंगा इसकी संख्या तय नहीं की: डोनाल्ड ट्रंप

ट्रंप ने न्यू जर्सी में फीफा क्लब वर्ल्ड कप फाइनल देखने के बाद जॉइंट बेस एंड्रयूज में पत्रकारों से कहा, “मैंने अभी हथियारों की संख्या तय नहीं की, लेकिन यूक्रेन को सुरक्षा के लिए कुछ जरूर मिलेगा।”

इसके साथ ही, व्हाइट हाउस ने पहले किए गए उस ऐलान को पलट दिया, जिसमें यूक्रेन को हथियारों की सप्लाई रोकने की बात थी। अब नया प्लान है कि नाटो अमेरिका को हथियारों के लिए पूरी रकम चुकाएगा।

ट्रंप ने इसे कारोबार का मौका बताते हुए कहा, “हम यूक्रेन को कई तरह के आधुनिक हथियार भेजेंगे और इसके लिए हमें 100 फीसदी पैसा मिलेगा।”

दूसरी ओर, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि वह पैट्रियट सिस्टम और मिसाइलों के लिए “मल्टी-लेवल समझौते” के करीब हैं।

पुतिन से नाराजगी ट्रंप, प्रतिबंधों की कर रहे तैयारी

ट्रंप ने पुतिन पर तंज कसते हुए कहा, “पुतिन ने बहुतों को हैरान किया। वह मीठी बातें करते हैं और रात को सब पर बमबारी करते हैं।”

जनवरी में राष्ट्रपति बनने के बाद ट्रंप ने दावा किया था कि वह पुतिन के साथ मिलकर जंग खत्म कर सकते हैं, लेकिन रूस ने अमेरिका और यूक्रेन के युद्धविराम प्रस्ताव को ठुकरा दिया।

अब ट्रंप ने संकेत दिया कि वह रूस पर कड़े प्रतिबंध लगा सकते हैं। सोमवार को उनकी नाटो महासचिव मार्क रट्टे से मुलाकात होने वाली है। ट्रंप ने कहा, “कल देखिए, क्या होता है।”

उधर, अमेरिकी सीनेटरों ने एक नए बिल की बात की, जो ट्रंप को रूस के खिलाफ भारी भरकम प्रतिबंध लगाने की ताकत देगा।

रूस पर नकेल कसने की तैयारी

सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने कहा कि यह बिल ट्रंप को रूस की अर्थव्यवस्था और उन देशों पर नकेल कसने की ताकत देगा जो रूस का साथ दे रहे हैं, जैसे चीन, भारत या ब्राजील।

ग्राहम ने इसे “युद्ध खत्म करने का हथौड़ा” बताया। जेलेंस्की ने इस बिल की तारीफ करते हुए कहा कि यह शांति के लिए अहम कदम है।

सीनेटर रिचर्ड ब्लूमेंथल ने कहा कि यूरोप और अमेरिका में जमा रूस की संपत्ति को यूक्रेन के लिए इस्तेमाल करने का वक्त आ गया है।

उन्होंने कहा, “अमेरिका के पास जमा 5 बिलियन डॉलर की राशि को अब यूक्रेन के लिए खोल देना चाहिए।” सोमवार को ग्राहम और ब्लूमेंथल भी रट्टे से मुलाकात करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *