International

एपस्टीन फाइल मामले पर एलन मस्क का ट्रंप पर नया हमला, जवाबदेही की उठाई मांग

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयागग भारत, दिल्ली; अमेरिकी राष्ट्रपति और कारोबारी एलन मस्क के बीच आपसी आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है. एलन मस्क ने एपस्टीन फाइल में अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम होने की बात कही है. आपको बता दें कि ये […]

Spread the love

प्रयागग भारत, दिल्ली; अमेरिकी राष्ट्रपति और कारोबारी एलन मस्क के बीच आपसी आरोप-प्रत्यारोप लगाने का सिलसिला जारी है. एलन मस्क ने एपस्टीन फाइल में अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम होने की बात कही है. आपको बता दें कि ये कोई पहली दफा नहीं है जब मस्क ने एपस्टीन फाइल में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के नाम होने की बात कही हो. इस बार मस्क ने ट्रंप पर हमला करने के लिए एक्स का सहारा लिया है. मस्क ने एक्स पोस्ट पर कर ‘बुल्सआई’ यानी तीर निशाने पर लगने की बात कही है. इस पोस्ट के नीचे ग्रूक का थ्रेड भी लगा हुआ है.

आपको बता दें कि कुछ महीने पहले चुनाव जीतने के बाद ट्रंप ने मस्क को सरकारी दक्षता विभाग (DOGE) का प्रमुख बनाया था. लेकिन पिछले महीने मस्क ने इस पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बीते दिनों दोनों के बीच सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चला था.

मस्क ने यहां तक कह दिया था कि ट्रंप मेरी वजह से ही चुनाव जीते. दूसरी ओर ट्रंप ने भी मस्क और उनकी कंपनियों पर कई तरह की पाबंदी लगाने की बात कही थी. इस बीच अब मस्क का पोस्ट डिलीट करना, उनके बैकफुट पर जाने की ओर इशारा करता है. बताते चले कि ‘बिग ब्यूटीफुल बिल’ (स्पेंडिंग बिल) और टैक्स कट को लेकर दोनों में तकरार चल रहा है.

मालूम हो कि मस्क ने जिस पोस्ट को डिलीट किया था. उस पोस्ट में उन्होंने दावा किया था कि ट्रंप का नाम एपस्टीन फाइल्स (Epstein File) में है. मस्क ने यह भी कहा कि ट्रंप का नाम होने के कारण ही प्रशासन एपस्टीन फाइल्स को सार्वजनिक नहीं किया जा रहा है.

एपस्टीन फाइल्स क्या है? 

एपस्टीन फाइल्स को समझने के लिए पहले आपको जेफरी एपस्टीन (Jeffrey Epstein) के बारे में जानना होगा. जेफरी एपस्टीन एक बाल यौन अपराधी और तस्कर था, जिसपर कई लड़कियों के साथ दुष्कर्म के आरोप लगे थे. उस पर शीर्ष राजनेताओं, व्यापारियों और मशहूर हस्तियों की यौन संतुष्टि के लिए नाबालिगों की तस्करी करने के भी आरोप थे.

दर्जनों महिलाओं ने आरोप लगाया कि एपस्टीन ने उन्हें अपने निजी कैरिबियन द्वीप और न्यूयॉर्क, फ्लोरिडा और न्यू मैक्सिको के घरों में अपने और अपने हाई-प्रोफाइल मेहमानों को यौन सेवाएं प्रदान करने के लिए मजबूर किया. यौन शोषण के आरोपों में 20 साल की सजा सुनाए जाने के बाद जेल में बंद एपस्टीन ने साल 2019 में जेल में आत्महत्या कर ली थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *