ना पुल, ना पक्का रास्ता, जान जोखिम पर रखकर पढ़ाई के लिए निकलते हैं बच्चे

प्रयाग भारत, बीड; महाराष्ट्र के बीड से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे. छोटे-छोटे बच्चे अपनी जान को खतरे में डालकर स्कूल जा रहे हैं. दरअसल मानसून की बारिश के कारण कई जगह जलभराव हो गया है. घने जंगलों में भी कई जगह पानी भर गया है. गांव के बच्चों का स्कूल तक का सफर आज भी जानलेवा है. छोटे-छोटे बच्चों को आज भी स्कूल जाने के लिए घने जंगलों से होकर गुजरना पड़ता है. वहीं बारिश के कारण जंगल के रास्तों में घुटनों तक पानी भरा हुआ है. ऐसे में बच्चों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है. ये वायरल वीडियो धारूर तालुका के धुनकवाड गांव का है.