AKTU में बीटेक की काउंसलिंग 24 जुलाई से होगी शुरू, JEE Main, CUET यूजी के साथ 12वीं पास को भी मौका

प्रयाग भारत, दिल्ली; एकेटीयू में बीटेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए दोबारा से प्रस्तावित शेड्यूल जारी कर दिया गया है. आपको बता दें कि यह शेड्यूल एकेटीयू से संबंद्ध 300 से ज्यादा निजी व राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेजों के लिए जारी किया गया है. जिसे अभ्यर्थी एकेटीयू की वेबसाइट पर उत्तर प्रदेश तकनीकी प्रवेश काउंसलिंग (यूपीटीएसी) 2025 के लिंक पर जाकर देख सकते हैं. एकेटीयू में शैक्षिक सत्र 2025-26 के अंतर्गत बीटेक और बीआर्क की काउंसलिंग प्रक्रिया का आयोजन 7 चरणों में किया जाएगा. जिसमें से दो स्पेशल होंगे. किस चरण में क्या होगा आइए इस आर्टिकल में आगे विस्तार से जानते हैं.
पहले 4 चरण में क्या होगा
पहले 4 चरण की काउंसलिंग जेईई मेंस की मेरिट के आधार पर होगी, जबकि 5वें चरण में इंटरनल स्लाइडिंग का विकल्प होगा.
सातवें और छठे चरण में
- वहीं, छठे और सातवें चरण में नए सिरे से पंजीकरण किए जाएंगे. इसमें जेईई मेंस, सीयूईटी यूजी और इंटर पास अभ्यर्थियों को पंजीकरण और काउंसलिंग का मौका दिया जाएगा.
- कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के मुताबिक, पहले चरण की ऑनलाइन चॉइस फिलिंग और सीट लॉक करने की प्रोसेस 24 जुलाई से 28 जुलाई तक चलेगी.
- प्रविधिक विवि के अनुसार, पहले चरण में सीट कंफर्मेशन शुल्क 30 जुलाई से 01 अगस्त तक जमा करना होगा और ऑनलाइन फ्रीज या फ्लोट का विकल्प भी 30 जुलाई से 01 अगस्त तक देना होगा.
- वहीं, दूसरे चरण में चॉइस फिलिंग (Choice Filling) दो से तीन अगस्त और सीट अलॉटमेंट 5 अगस्त को होगा. अभ्यर्थी ऑनलाइन फ्रीज या फ्लोट का विकल्प 5 से 7 अगस्त तक देंगे.
- सीट कंफर्मेशन फीस व ऑनलाइन सीट विड्रॉ भी 5 से 7 अगस्त तक होगी. इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यार्थी को संस्थान की वेबसाइट पर जाएं.