Education

क्लासरूम बना तालाब, बेंच पर बैठकर शिक्षा की अलख जगा रहे हैं मासूम बच्चे

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; बारिश के मौसम में देश-दुनिया भर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. अलग-अलग कोने से भयावह फोटोज वीडियो देखने को मिले. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी एक दिन की बारिश से सड़के […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; बारिश के मौसम में देश-दुनिया भर में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. अलग-अलग कोने से भयावह फोटोज वीडियो देखने को मिले. वहीं देश की राजधानी दिल्ली में भी एक दिन की बारिश से सड़के जाम और पानी भर जाता है. स्कूलों में भी बच्चे इस परेशानी का सामना करते हैं. लेकिन कभी-कभी कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं जिसे देखकर हालात कितने बुरे इसका अंदाजा लगा सकते हैं. जब बात छोटे बच्चों की होती है तो और भी बुरा लगता है. क्योंकि इन छोटी सी जान को जहां अपने भविष्य के लिए आगे बढ़ना चाहिए वहीं ये हालातों की वजह से परेशानी झेल रहे हैं.

घुटने भर पानी में बैठकर पढ़ने के लिए मजबूर ये बच्चे

दिल्ली में टिकरी कलां के नगर निगम बालिका विद्यालय का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे क्लासरूम में बैठे नजर आ रहे हैं. क्लासरूम में घुटनों तक पानी घुस आया है.  स्कूल परिसर में जल निकासी के उचित बंदोबस्त न होने से क्लासरूम घुटने तक पानी भर गया. सभी बच्चे पानी से बचने के लिए टेबल के ऊपर चढ़ कर बैठे नजर आ रहैं. कुछ बच्चे बेंच पर खड़े हैं तो कुछ बच्चे खड़े हैं और पानी निकलने का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि स्कूल प्रशासन ने इस वीडियो को लेकर कोई सफाई नहीं दी है लेकिन इस हालात को देखते हुए इन बच्चों के भविष्य को लेकर चिंता जरूर हो रही है

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल

सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल है, लोग इस पर खूब कमेंट कर रहे हैं. अलग-अलग कमेंट में कोई बीजेपी सरकार तो कोई आप को लेकर कमेंट कर रहा है. अबतक इस वीडियो पर चार सौ से ज्यादा कमेंट आ चुके हैं और लाखों व्यूज आ चुके हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *