Blog

संजय दत्त के बर्थडे पर फैंस को मिला खास गिफ्ट, ‘द राजा साब’ में सामने आया एक्टर का नया लुक

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, दिल्ली; आगामी फिल्म ‘द राजा साब’ में प्रभास के साथ-साथ संजय दत्त भी अहम किरदार अदा करते दिखेंगे। आज मंगलवार 29 जुलाई को अभिनेता अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर फिल्म के मेकर्स ने […]

Spread the love

प्रयाग भारत, दिल्ली; आगामी फिल्म ‘द राजा साब’ में प्रभास के साथ-साथ संजय दत्त भी अहम किरदार अदा करते दिखेंगे। आज मंगलवार 29 जुलाई को अभिनेता अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर फिल्म के मेकर्स ने उनका फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया है। मारुति के निर्देशन में बनी यह हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

फिल्म में क्या है संजय दत्त का किरदार?

फिल्म ‘द राजा साब’ में बहुप्रतीक्षित फिल्म है। इसमें प्रभास, संजय दत्त, मालविका मोहनन और रिद्धि कुमार जैसै सितारे नजर आएंगे। फिल्म में संजय दत्त को प्रभास के दादाजी की भूमिका में देखा जाएगा। तेलुगु 123 की रिपोर्ट के अनुसार संजय दत्त के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म में उनके किरदार की पहली झलक सामने आई है।

पैन इंडिया स्तर पर रिलीज होगी फिल्म
सामने आए नए पोस्टर में संजय दत्त को उम्रदराज लुक में देखा जा सकता है। उनके बाल बढ़े हुए हैं। यह हॉरर कॉमेडी फिल्म 5 दिसंबर 2025 को पैन इंडिया स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसे कई भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसमें प्रभास श्रीनु, बोमन ईरानी, वीटीवी गणेश, सप्तगिरी, समुथिरकानी जैसे सितारे भी हैं।
यह फिल्में भी संजय दत्त की झोली में

पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा बड़े पैमाने पर निर्मित इस फिल्म का संगीत थमन ने तैयार किया है। संजय दत्त के वर्क फ्रंट की बात करें तो ‘द राजा साब’ के अलावा और भी कई दिलचस्प फिल्में उनकी झोली में हैं। इनमें बोयापति श्रीनु के निर्देशन में बनी ‘अखंड 2’,  ‘धुरंधर’, ‘बागी 4’ और ‘बाप’ शामिल हैं। टाइगर श्रॉफ अभिनीत फिल्म ‘बागी 4’ में एक बार फिर वे खलनायक के रूप में नजर आएंगे। वहीं, रणवीर सिंह अभिनीत और आदित्य धर के निर्देशन में बनी ‘धुरंधर’ में भी वे नेगेटिव रोल अदा करने वाले हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *