Uttara Pradesh

लिट्टी-चोखा खाने के बाद दूध पीने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, पटना/अरवल: बिहार के पटना जिले में दूध पीने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है. घटना पालीगंज खिरिमोर थानाक्षेत्र के खीरीपर गांव की है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर […]

Spread the love

प्रयाग भारत, पटना/अरवल: बिहार के पटना जिले में दूध पीने से एक ही परिवार के तीन बच्चों की मौत हो गई है. घटना पालीगंज खिरिमोर थानाक्षेत्र के खीरीपर गांव की है. घटना के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है. पुलिस ने प्रथम दृश्यता जहर से बच्चों की मौत हुई है, हालांकि इसकी जांच चल रही है.

राखी पर नानी के घर आए थे बच्चे: पुलिस के मुताबिक मृतक के परिवार वाले अरवल जिला के मसदपुर गांव के रहने वाले हैं. सभी बच्चे अपनी मां के साथ पटना के खिरिपर गांव ननिहाल में रह रहे थे. ननिहाल के लोग पड़ोस से प्रतिदिन दूध खरीद कर लाते थे. परिजन ने बताया कि इसी दूध को पीने के बाद पेट दर्द हुआ और मौत हो गई.

“दूध स्थानीय निवासी रामबाबू महतो के घर से लाया गया था. प्रतिदिन हम दूध उनसे लिया करते थे. उनसे कोई विवाद भी नहीं है. खाना खाने के बाद सभी बच्चे दूध पीकर सोये थे, तभी पेट में दर्द होने लगा. अस्पताल ले गए, लेकिन मौत हो गई.” –श्रीपाल, मृतक के परिजन

पिता गुजरात में करते हैं नौकरी: मृत बच्चों की पहचान 5 वर्षीय विकास कुमार, 3 वर्षीय मोहित कुमार, 6 वर्षीय निधि कुमारी के रूप में हुई है. बच्चों के पिता मोहन ठाकुर गुजरात में प्राइवेट नौकरी करते हैं. घटना का पता चलने के बाद मोहन ठाकुर गुजरात से अरवल रवाना हो गए हैं. मां मीरा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या बोले परिजन?: मृतकों के नाना कमलेश ठाकुर ने बताया कि घटना सोमवार शाम की है. घर में लिट्टी चोखा बना था. पूरे परिवार ने लिट्टी चोखा खाया और उसके बाद तीनों बच्चों को दूध पीने के लिए दिया गया. सभी बच्चे दूध पीकर सो गए. 11 बजे रात में मेरी बेटी ने कहा कि पापा तीनों बच्चों के पेट में दर्द हो रहा है.’

रास्ते में हुई मौत: जानकारी मिलने के बाद सभी बच्चों को पालीगंज अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने इंजेक्शन लगाया, लेकिन बच्चों का पेट दर्द ठीक नहीं हुआ. कुछ देर बाद डॉक्टर ने बताया कि यहां ठीक नहीं होगा. इसके बाद बच्ची को अरवल इलाज के लिए ले गए, जहां दो बच्चों की मौत हो गयी. बेटी निधि की स्थिति गंभीर हो गयी, जिसे पटना पीएमसीएच में भर्ती कराया गया. इसकी भी इलाज के दौरान मौत हो गयी.

फूड सेफ्टी विभाग को दी गई जानकारी: अरवल जिला के पारासी थाना के थानध्यक्ष पीयूष जसवाल ने बताया कि मामला पालीगंज के खीरीमोर क्षेत्र का है, लेकिन परिवार के लोग अरवल में इलाज के लिए आए थे, जहां दो बच्चों की मौत हो गई थी. शवों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है. तीसरे बच्ची की मौत पटना में हुई है.

“प्रथम दृष्टिया बच्चों के ओंठ पर काले निशान पाये गए. ऐसा लग रहा है जैसे प्वाइजन से बच्चों की मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरा मामला स्पष्ट होगा.” -पीयूष जसवाल, पारासी थाना, अरवल

क्या कहती है पुलिस: इधर, पालीगंज के खिरिमोर थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है. फिलहाल परिजनों द्वारा अरवल में पोस्टमार्टम कराया गया है. अभी तक थाने में परिवार द्वारा कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

“दो बच्चों की मौत अरवल में हुई है, जबकि तीसरी बच्ची की मौत पटना पीएमसीएच में हुई है. परिजनों की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.” -प्रवीण कुमार, थानाध्यक्ष, खिरिमोर, पालीगंज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *