स्कूल पहुंचा भालू …सहमे बच्चे, एक छात्र को उठाया, शिक्षकों ने बचाई जान
Summary
Spread the love प्रयाग भारत, चमोली : चमोली जिले के पोखरी में जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में हुई घटना से यहां हर कोई सहमा हुआ है। स्कूल में अचानक भालू धमक गया। भयभीत बच्चे कमरों में जा छिपे। भालू ने दरवाजा […]
More On prayagbharat
- पानी की टंकी पर चढ़ा दिमाग़ी रूप से परेशान युवक, कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने नीचे उतारा
- स्कूल जा रहे छात्र पर भालू ने किया अचानक हमला, दोस्त के साहस से बची जान
- सीएम धामी ने उत्तराखण्ड सचिवालय बैंडमिंटन प्रतियोगिता का किया शुभारंभ, देवभूमि खेलभूमि में आगे बढ़ रही
- नकली नोटों के दल का पर्दाफाश, 6.51 लाख के नकली नोट जब्त; सरगना गिरफ्तार |
- यूपी विधानमंडल सत्र का 1st day: स्वर्गीय विधायक को दी श्रद्धांजलि, कार्यवाही सोमवार तक के लिए की स्थगित
प्रयाग भारत, चमोली : चमोली जिले के पोखरी में जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में हुई घटना से यहां हर कोई सहमा हुआ है। स्कूल में अचानक भालू धमक गया। भयभीत बच्चे कमरों में जा छिपे। भालू ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की। और एक मासूम को उठा ले गया।
चमोली जिले के पोखरी में आज सोमवार सुबह भालू एक स्कूल से बच्चे को उठा ले गया। गनीमत रही कि शिक्षकों और अन्य बच्चों ने तत्परता दिखाते हुए बच्चे की जान बचा ली। झाड़ियों से बच्चे को निकाला गया। उस पर नाखूनों के निशान आए हैं।
जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कक्षा छह के छात्र आरव को भालू उठा ले गया। यह देख अन्य बच्चे दहशत में आ गए। बच्चे कमरे में छिपे तो भालू ने दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की है। अपने साथी पर भालू को हमला करता देख कुछ बच्चों और शिक्षकों ने हिम्मत दिखाई और उसे बचाने के लिए दौड़ पड़े।
