उत्तराखंड के रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढोरा में एक कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढोरा में एक कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगने की सूचना सामने आई है। वहीं, कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप […]
More On prayagbharat
- ऋषिकेशः मदरसे के पास गोवंश शिशु का कटा सिर मिलने पर मचा बवाल
- उत्तराखंड: पिथौरागढ़ के सीमांत जिले में भूकंप के झटके से धरती डोली
- उत्तराखंड: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर पुलिस विभाग सभी मदरसों की विस्तृत जांच पड़ताल के लिए अभियान शुरू
- उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता लागू हो जाएगी
- बरेली: स्वास्थ्य विभाग की ओर से शहर के 7 अस्पतालों को सील करने की चेतावनी
प्रयाग भारत, रूड़कीः उत्तराखंड के रुड़की की मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढोरा में एक कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगने की सूचना सामने आई है। वहीं, कॉस्मेटिक की दुकान में आग लगने से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। बता दें कि इस दौरान दुकान में आग लगने से लाखों का रखा सामान राख में बदल गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह घटना मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लंढोरा में हुई है। जहां प्रेमपाल पुत्र सतपाल निवासी लंढोरा की कस्बे में ही कॉस्मेटिक और कपड़े की दुकान है। रोजाना की तरह प्रेमपाल बीते शुक्रवार की शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था। इसके बाद देर रात दुकान में अचानक लगा आग लग गई। इस दौरान आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल पैदा हो गया। इसके बाद संबंधित मामले में दमकल विभाग की टीम को सूचना दी गई। इस घटना की सूचना पर फायर यूनिट रुड़की और फायर यूनिट मंगलौर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची। वहीं, दमकल की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद और उपलब्ध संसाधनों से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बता दें कि दुकान में लगी आग से दुकान में रखे कपड़े और कॉस्मेटिक का सामान जलकर राख हो गया है। वहीं, घटना के समय मंगलौर कोतवाली के उपनिरीक्षक नवीन चौहान पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद रहे। इसके अतिरिक्त दमकल विभाग की टीम आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।