Blog

Bigg Boss Kannada , में नजर आईं अभिनेत्री अपर्णा वास्तारे का हुआ निधन

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयागभारत , नई दिल्ली ; कन्नड़ इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है, जिसने फैंस की आंखें नम कर दी हैं। लोकप्रिय टेलीविजन प्रेजेंटर और अभिनेत्री अपर्णा वास्तारे का बीते दिन निधन हो गया है। […]

Spread the love

प्रयागभारत , नई दिल्ली ; कन्नड़ इंडस्ट्री से एक बेहद ही दुखद खबर सामने आ रही है, जिसने फैंस की आंखें नम कर दी हैं। लोकप्रिय टेलीविजन प्रेजेंटर और अभिनेत्री अपर्णा वास्तारे का बीते दिन निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले दो सालों से अपर्णा गंभीर बीमारी से जूझ रही थीं, जिससे वह जिंदगी की जंग हार गईं।एक्ट्रेस के निधन की जानकारी उनके पति नागराज वास्तारे ने सोशल मीडिया पर फैंस को दी और बताया कि वह कैंसर के चौथे स्टेज पर थीं।

लंग कैंसर की समस्या से जूझ रही थीं अपर्णा वास्तारे

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मशहूर अभिनेत्री और रेडियो जॉकी अपर्णा वास्तारे पिछले दो साल से लंग कैंसर की समस्या से जूझ रही थीं। उन्होंने अपनी आखिरी सांस अपने बेंगलुरु में स्थित घर बनशंकरी में ली। उनके निधन की खबर से कन्नड़ सिनेमा में शोक की लहर दौड़ गयी है।

57 साल की अपर्णा के निधन की खबर ने उनके फैंस के साथ-साथ सितारों की आंखें भी नम कर दी हैं। कांतारा फिल्म के एक्टर-डायरेक्टर ऋषभ शेट्टी ने अभिनेत्री को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, “अपर्णा को भावपूर्ण श्रद्धांजलि, भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम शांति”। ऋषभ शेट्टी की पोस्ट के नीचे कमेंट करते हुए फैंस भी एक्ट्रेस के जाने पर अपना दुख व्यक्त कर रहे हैं।

1984 में अपर्णा वास्तारे ने किया था फिल्म डेब्यू

अक्टूबर 1966 में जन्मी अपर्णा एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ टेलीविजन प्रेजेंटर, रेडियो जॉकी भी रह चुकी हैं। उन्होंने साल 1984 में फिल्म ‘पुट्टन्ना कनागल’ से कन्नड़ सिनेमा में कदम रखा था। इसके बाद उन्होंने 1985 में फिल्म ‘मसानंद हूवु’, संग्राम, इन्स्पेक्टर विक्रम, डॉक्टर कृष्णा और ओंटी सलागा जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम किया।

फिल्मों में अपनी छाप छोड़ने वालीं अपर्णा ने साल 2003 में टेलीविजन की दुनिया में एंट्री मारी थी और ‘मॉडल माने’ में काम किया। वह कन्नड़ के बिग बॉस सीजन 1 में नजर आई थीं। अपर्एणा क बेहतरीन टीवी प्रेजेंटर भी थीं। डीडी चंदना प्रेजेंटर के रूप में उन्हें काफी पहचान मिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *