Crime News

बिलासपुर गोलीकांड में एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्‍थे, मास्‍टरमाइंड पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयागभारत, बिलासपुर। बिलासपुर गोलीकांड़ (Bilaspur Firing Case) के शूटर सन्नी गिल को मुख्य आरोपित पुरंजन से मिलने वाले एवं समन्वयक की भूमिका निभाने वाले आरोपित मल्ली को पुलिस ने गुरुवार रात को बद्दी से गिरफ्तार किया है। इस मामले […]

Spread the love

प्रयागभारत, बिलासपुर। बिलासपुर गोलीकांड़ (Bilaspur Firing Case) के शूटर सन्नी गिल को मुख्य आरोपित पुरंजन से मिलने वाले एवं समन्वयक की भूमिका निभाने वाले आरोपित मल्ली को पुलिस ने गुरुवार रात को बद्दी से गिरफ्तार किया है।

इस मामले में अभी तक गिरफ्तार पुरंजन ठाकुर और उसके साथी संदीप उर्फ सैंडी, मल्ली व शूटर सन्नी गिल शुक्रवार को अदालत में पेश किए गए। जहां पर अदालत ने चारों को पांच-पांच दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। पुलिस द्वारा अब इन आरोपितों से कडी पूछताछ करने की संभावना है।

20 जून को हुई थी घटना

यहां बता दें कि बिलासपुर में बीते 20 जून को शहीद स्मारक के पास दिन दहाड़े गोलीकांड की घटना घटित हुई थी। जिसमें सौरभ पटियाल उर्फ फांदी की पीठ के दाहिने हिस्से में गोली लगी थी। उसके बाद इस मुददे पर राजनैतिक माहौल गर्म हो गया था। उधर, डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने मामले की पुष्टि की है।

मास्‍टमाइंड पहले ही हो चुका है गिरफ्तार

इस मामले का मास्‍टरमाइंड पहले से ही पुलिस के हत्‍थे चढ़ चुका है। पुलिस जांच में सामने आया था कि पुरंजन ठाकुर ने गोली चलाने वाले शूटर को काम पर रखा हुआ था। वहीं पुरंजन ठाकुर के पिता बंबर ठाकुर ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को झूठे केस में फंसाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *