रुड़की: चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही मचा बवाल; कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के समर्थकों में खूनी संघर्ष
Summary
Spread the love प्रयाग भारत, रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की के पिरान कलियर नगर पंचायत में महमूदपुर वार्ड नंबर 8 में चुनाव चिन्ह मिलने के बाद कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थकों में विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षो […]
More On prayagbharat
- तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को कुचला, गंभीर घायल
- भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर श्रीकांतय्या उमेश का 80 साल की उम्र में निधन
- मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात
- डाक विभाग पूरे प्रदेश भर में रजिस्ट्रेशन संस्थाओं के पास भी अपने Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलेगा
- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बॉबी पंवार को किया तलब
प्रयाग भारत, रूड़कीः उत्तराखंड में रूड़की के पिरान कलियर नगर पंचायत में महमूदपुर वार्ड नंबर 8 में चुनाव चिन्ह मिलने के बाद कांग्रेस व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थकों में विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षो की ओर से ईट पत्थर चलने पर एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया।
आपको बता दें कि पिरान कलियर नगर पंचायत महमूदपुर वार्ड नंबर 8 में निकाय चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के सभासद प्रत्याशी समर्थकों के साथ चुनाव चिन्ह आवंटित होने पर अपने वार्ड में पहुंचे। तभी एक पक्ष के समर्थकों ने नारेबाजी कर दी, जिसका विरोध करने पर दोनों पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से लाठी डंडे, ईट पत्थर चले जिसमें एक पक्ष से अफसाना, अलीशान, तौकीर घायल हो गए। इसी दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई। साथ ही लोगों की भीड़ जमा हो गई।
वहीं, इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला शांत कराया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। इसके अतिरिक्त शांति व्यवस्था के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया गया हैं।
