ऋषिकेश: नीम बीच पर डूबे केरल के युवक का शव लक्ष्मण झूला के पास बरामद
Summary
Spread the loveऋषिकेश: नीम बीच पर डूबे केरल के युवक का शव शनिवार को लक्ष्मण झूला के पास से बरामद हुआ। युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। और यही पास में एक होटल में रुका था। हादसे के […]
More On prayagbharat
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
- भाजपा के संगठन में बड़ा बदलाव: नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, सिलिंडरों की आवाज से गूंजा सेलाकुई
- बदरीनाथ धाम में 10 डिग्री पारा, ठंड से जम गई ऋषि गंगा
ऋषिकेश: नीम बीच पर डूबे केरल के युवक का शव शनिवार को लक्ष्मण झूला के पास से बरामद हुआ। युवक अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। और यही पास में एक होटल में रुका था। हादसे के बाद से एसडीआरएफ की टीम का रेस्क्यू अभियान जारी थी।
पूर्व में नीम बीच पर डूबे युवक आकाश पुत्र मोहन सिंह मूल निवासी केरल उम्र 27 का थाना लक्ष्मण झूला के अंतर्गत बॉम्बे घाट पर बरामद कर लिया गया है। परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गई है। युवक कुछ दिन पूर्व अपने एक ग्रुप के साथ घूमने आया था जो अलोहा होटल में रुके थे। आकाश नहाने के दौरान नदी की तेज धारा में बह गया था। तभी से एसडीआरएफ टीम का लगातार सर्च अभियान जारी रहा है। शव को लक्ष्मणझूला पुलिस को सुपर्द कर दिया गया है
28 नवंबर को ग्लोबल एश्योर कंपनी गुरुग्राम के करीब 50 स्टाफ के लोग तपोवन घूमने आए थे। और यहां अलोहा होटल में रुके थे। 29 को सुबह करीब 10 व्यक्ति नीम बीच पर घूमने आए थे इनमें से आकाश पुत्र मोहन निवासी देवली दिल्ली मूल निवासी केरल उम्र 27 वर्ष नहाते समय अचानक गंगा नदी में बह गया था
