यूपी पुलिस की अरबपति दारोगा, नरगिस खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, देहरादून: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तैनात यूपी पुलिस की महिला दारोगा नरगिस खान की करोड़ों रुपए की संपत्ति सामने आई है. इस मामले पर नरगिस खान के खिलाफ यूपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. […]
More On prayagbharat
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
- भाजपा के संगठन में बड़ा बदलाव: नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, सिलिंडरों की आवाज से गूंजा सेलाकुई
- बदरीनाथ धाम में 10 डिग्री पारा, ठंड से जम गई ऋषि गंगा
प्रयाग भारत, देहरादून: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में तैनात यूपी पुलिस की महिला दारोगा नरगिस खान की करोड़ों रुपए की संपत्ति सामने आई है. इस मामले पर नरगिस खान के खिलाफ यूपी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. साथ ही इस मामले में सीआईडी के साथ इनकम टैक्स विभाग भी जांच कर रहा है. नरगिस खान की प्रॉपर्टी का उत्तराखंड कनेक्शन भी सामने आया है. बताया जा रहा है कि नरगिस खान उत्तराखंड में भी लाखों रुपए की प्रॉपर्टी है.
यूपी पुलिस की मानें तो नरगिस खान की उत्तराखंड के देहरादून में प्रॉपर्टी बताई जा रही है. ये प्रॉपर्टी देहरादून के डालनवाला में है. जानकारी के मुताबिक, डालनवाला में नरगिस खान के दो एमआईजी (Middle Income Group) फ्लैट है, जो उनके पति सुरेश कुमार यादव के नाम पर हैं.
देहरादून में नरगिस खान के दोनों फ्लैटों की कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है. जांच के बाद कई और प्रॉपर्टीज भी सामने आ सकती हैं. फिलहाल नरगिस खान पर आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा यूपी पुलिस ने दर्ज किया है.
जानिए कौन है नरगिस खान: नरगिस खान फिलहाल यूपी के बरेली जिले में अपराध अनुसंधान विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं. साल 2021 में भी इंस्पेक्टर नरगिस खान आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप लगा था. मामले में शासन में शिकायत हुई थी. इसके बाद 25 फरवरी 2022 में मामले की जांच मेरठ एंटी करप्शन टीम को दी गई. मामले की जांच इंस्पेक्टर दुर्गेश को सौंपी गई थी.
इंस्पेक्टर दुर्गेश ने जांच के दौरान नरगिस खान को नोटिस देकर आय और व्यय संबंधित दस्तावेज के रिकार्ड मांगे थे. एंटी करप्शन टीम ने अपने स्तर से भी उनके बैंक खातों और प्रॉपर्टी के लेनदेन का ब्योरा जुटाया. एंटी करप्शन टीम की जांच में सामने आया है कि एक जनवरी 2007 से लेकर 31 मार्च 2021 तक वैध स्रोतों से नरगिस खान की कुल आमदनी 5 करोड़ 36 लाख 49 हजार 824 रुपए हुई. जबकि उन्होंने इस दौरान 10 करोड़ 59 लाख 85 हजार 362 रुपए खर्च किए. इसके बाद ही नरगिस खान पर मुकदमा दर्ज किया गया.
