पत्रकार के बच्चे के साथ घिनौनी हरकत, पत्रकारों ने जाम किया नेशनल हाईवे!
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, जलालाबाद: जलालाबाद में एक पत्रकार के बच्चे के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चा पार्क में खेल रहा था तभी एक युवक आया और बच्चे के कपड़े उतार […]
More On prayagbharat
- तेज रफ्तार कार ने फुटपाथ पर सो रहे तीन मजदूरों को कुचला, गंभीर घायल
- भारतीय सिनेमा के मशहूर एक्टर श्रीकांतय्या उमेश का 80 साल की उम्र में निधन
- मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात
- डाक विभाग पूरे प्रदेश भर में रजिस्ट्रेशन संस्थाओं के पास भी अपने Gen-Z पोस्ट ऑफिस खोलेगा
- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सीबीआई ने बॉबी पंवार को किया तलब
प्रयाग भारत, जलालाबाद: जलालाबाद में एक पत्रकार के बच्चे के साथ घिनौनी हरकत करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बच्चा पार्क में खेल रहा था तभी एक युवक आया और बच्चे के कपड़े उतार दिए। इससे पहले कि वह कुछ गलत करने की कोशिश करता, लोगों ने उसे पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस मामले में सुनवाई न होने पर पत्रकारों ने हाईवे पर धरना देकर जाम लगा दिया।
इस संबंध में जानकारी देते हुए बच्चे के पिता ने बताया कि उनका बच्चा घर के पास पुरानी तहसील के पास पार्क में बैडमिंटन खेल रहा था। इसी दौरान पार्क में आए लड़कों ने उसके कपड़े उतारने शुरू कर दिए। जब बच्चे ने घर फोन कर इस बारे में बताया तो उन्होंने बच्चे को घर जाने के लिए कहा।
बाद में पता चला कि उन्होंने बच्चे के कपड़े उतारकर गलत काम करने की कोशिश की और बच्चे का वीडियो भी बनाया। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और लोगों की मदद से उक्त युवक को पकड़ लिया और उसका फोन जब्त कर लिया, जिसमें वीडियो मौजूद हैं। फिलहाल युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया है और मामले में कार्रवाई की जा रही है।
यह मामला तब तूल पकड़ गया जब पत्रकार के बच्चे के साथ हुई इस घटना के बाद पूरा पत्रकार समुदाय थाने पहुंच गया और पुलिस अधिकारी पर आरोपी पक्ष का समर्थन करने और पत्रकारों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। इस दौरान उन्होंने फाजिल्का फिरोजपुर हाईवे पर धरना देकर जाम लगा दिया और मामले का विरोध किया।
मामले को लेकर थाना सिटी के एस.एच.ओ. अंग्रेज कुमार ने बताया कि इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि हाईवे से धरना हटा लिया गया है और यातायात बहाल कर दिया गया है।
