Uttara Pradesh

जिला पंचायत अधिकारी ने करीब 15 वर्षों से एक ही गांव में डटे 91 सफाई कर्मचारियों का ट्रांसफर

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, फर्रुखाबाद: जिले में सफाई व्यवस्था स्थिति बेहतर करने के लिए जिला पंचायत अधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है. जिला पंचायत अधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने करीब 15 वर्षों से एक ही गांव में डटे 91 सफाई कर्मचारियों […]

Spread the love

प्रयाग भारत, फर्रुखाबाद: जिले में सफाई व्यवस्था स्थिति बेहतर करने के लिए जिला पंचायत अधिकारी ने बड़ा फैसला लिया है. जिला पंचायत अधिकारी राजेश कुमार चौरसिया ने करीब 15 वर्षों से एक ही गांव में डटे 91 सफाई कर्मचारियों को दूसरे स्थान पर भेज दिया है. यही नहीं, जो सफाई कर्मी अपने ही गांव में तैनात थे, उनको भी स्थानांतरित कर दिया गया है. डीपीआरओ की इस कार्रवाई से हलचल तेज हो गई है.

बता दें कि राजस्व गांव में तैनात दर्जनों सफाई कर्मी सेटिंग गेटिंग के आधार पर अपने मूल गांव में या एक ही स्थान पर डटे थे. पूर्व में कई बार उनके तबादले की कोशिश की गई थी, लेकिन इन्हें जगह से नहीं हटाया जा सका. अबकी बार सफाई कर्मचारियों के तबादले में जो व्यवस्था अपनाई गई है. उसे राजस्व गांव के लोगों को लाभ मिलेगा, जो तबादले किए गए हैं. उनमें तीन स्तरीय फार्मूला अपनाया गया है.

इसके तहत कई सफाई कर्मचारी ऐसे भी थे, जो की 80-90 की आबादी में ही काम कर रहे थे. ऐसे 10-15 सफाई कर्मियों को बड़े गांवों में भेजा गया है. इसके साथ ही ऐसे भी लोग पहले ही चिन्हित कराए गए थे, जो कि गांव में ना जाकर दूसरों से काम करा रहे थे. इन पर भी तबादले की गाज गिरी है.

डीपीआरओ राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि 7 ब्लॉक हैं. जनपद में 580 ग्राम पंचायत हैं. इसमें 848 राजस्व ग्राम हैं. जनपद में 981 वर्तमान में सफाई कर्मचारी तैनात हैं. जिनमें से 91 सफाई कर्मचारियों के ट्रांसफर किए गए हैं. जिसमें बढ़पुर ब्लॉक में सात, कमालगंज ब्लॉक में 13, कायमगंज में 20, मोहम्मदाबाद ब्लॉक में 8 और राजेपुर में 24, शमशाबाद ब्लॉक में 10 सफाई कर्मचारी और नवाबगंज में आठ सफाई कर्मचारियों के स्थानांतरण किया गया है.

राजेश कुमार चौरसिया ने बताया कि 1 जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग अभियान चलेगा. इस रोग की रोकथाम के लिए अभियान चलाकर गांव की सफाई की जाएगी. गांव को जाने वाले मुख्य मार्ग पर सफाई बहुत जरूरी है. इसके बाद गांव के अंदर की नली में रास्ता साफ सुथरा होना चाहिए. नालियों में लावा का छिड़काव भी किया जाए. गांव के सरकारी स्कूल पंचायत का को भी साफ रखा जाए. इस अभियान में जो भी सफाई कर्मचारी लापरवाही करेंगे. उसके खिलाफ कार्रवाई भी होगी. सड़क पर जिन लोगों के घुरे पड़े हुए हैं. रास्ते से घुरे हटाए जाए. कोई समस्या आती है तो उसकी जानकारी दें.
Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *