हरिद्वार में पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़, अपराधी गोली लगने से हुआ घायल
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, उत्तराखंड: के हरिद्वार में पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। वहीं, इस मुठभेड़ में नशा तस्कर के पैर में गोली लगने से अपराधी घायल हो गया। इस घटना के […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, उत्तराखंड: के हरिद्वार में पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ होने की खबर सामने आई है। वहीं, इस मुठभेड़ में नशा तस्कर के पैर में गोली लगने से अपराधी घायल हो गया। इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत अपराधी को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका इलाज चल रहा है। बताया गया कि आरोपी के पास से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं।
दरअसल, यह घटना हरिद्वार जनपद के थाना पथरी क्षेत्र के सुभाष गढ़ बूढ़ाहेड़ी के पास की है। जहां पुलिस टीम के द्वारा चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इसी बीच पुलिस ने एक कार को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, कार सवार बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। इसके बाद कार सवार गाड़ी से उतरकर जंगल की तरफ भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने अपराधी का पीछा करना शुरू कर दिया। वहीं, बदमाश ने खुद के बचाव के लिए पुलिस पर दोबारा फायरिंग कर दी। जबकि पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। पुलिस ने बदमाश को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां उसका उपचार चल रहा हैं।
एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि बदमाश की पहचान बिट्टू निवासी ग्राम जटोला दामोदरपुर थाना देवबंद उतर प्रदेश के रूप में हुई है। कहा कि यह बदमाश नशीली दवाओं का तस्कर माना जा रहा है और इसके ऊपर तीन दर्जन से ज्यादा मुक़दमे दर्ज है। इसके अतिरिक्त आरोपी की कार में से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल,एक तमंचा, खोखा व जिंदा कारतूस बरामद हुए है। बताया गया कि आरोपी नशे की दवाइयों की डिलीवरी देने आया था।