Uttarakhand

रुड़की: पुलिस और बदमाश के बीच चेकिंग के दौरान मुठभेड़, पैर में गोली लगने से अपराधी घायल

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, रुड़कीः हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की एक बाइक सवार बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। वहीं, जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद बदमाश […]

Spread the love

प्रयाग भारत, रुड़कीः हरिद्वार के भगवानपुर थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान पुलिस की एक बाइक सवार बदमाश के साथ मुठभेड़ हो गई। वहीं, जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया। जिसके बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से घायल को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना भगवानपुर क्षेत्र अंतर्गत हसनपुर डांडा जलालपुर के पास पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। वहीं, पुलिस ने चेकिंग के दौरान मोटरसाइकिल से आ रहे बदमाश को रुकने का इशारा किया। लेकिन, बदमाश ने पुलिस टीम पर फायर कर दी और नदी की तरफ मोटरसाइकिल भगा दी। वहीं, पुलिस ने बदमाश को पकड़ने के लिए घेराबंदी कर ली। साथ ही पुलिस टीम द्वारा बदमाश को घेर लेने पर आत्म समर्पण हेतु कहा गया।

जिस पर बदमाश ने अपने बचाव के लिए पुलिस टीम पर फिर से फायर किया गया। जबकि पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लग गई। जिसको इलाज हेतु तत्काल रुड़की सरकारी अस्पताल लाया गया। डॉक्टर के द्वारा घायल बदमाश की हालत को गंभीरता से देखते हुए एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। पुलिस को मौके से मोटरसाइकिल, तमंचा और खोखा बरामद हुआ है।

वहीं, एसएसपी हरिद्वार परमिंदर सिंह डोभाल का कहना है कि बदमाश इस्तेकार उर्फ अमरूद उर्फ लौटा पुत्र इरफान उर्फ फना ग्राम सिकरौदा थाना भगवानपुर क्षेत्र का निवासी है। बताया गया कि उसके ऊपर गोकशी एवं चोरी के कई मुकदमे दर्ज है। आरोपी गोकशी के एक मुकदमे में काफी लंबे समय से फरार चल रहा था, जिसके ऊपर दस हजार का इनाम भी रखा हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *