India Update

नकली नोटों के दल का पर्दाफाश, 6.51 लाख के नकली नोट जब्त; सरगना गिरफ्तार |

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, जयपुर :  जयपुर क्राइम ब्रांच ने चित्रकूट क्षेत्र में जाली नोटों के अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया। तीन आरोपी गिरफ्तार हुए और 6.51 लाख रुपये के नकली नोट व उपकरण बरामद किए गए। सरगना यूपी से […]

Spread the love

प्रयाग भारत, जयपुर :  जयपुर क्राइम ब्रांच ने चित्रकूट क्षेत्र में जाली नोटों के अंतर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया। तीन आरोपी गिरफ्तार हुए और 6.51 लाख रुपये के नकली नोट व उपकरण बरामद किए गए। सरगना यूपी से पकड़ा गया।

जयपुर क्राइम ब्रांच आयुक्तालय की सी.एस.टी. टीम ने पुलिस थाना चित्रकूट (पश्चिम) क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए जाली नोटों के अंतर्राज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस दौरान तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल 6 लाख 51 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए। साथ ही जाली नोट छापने में इस्तेमाल होने वाले उपकरण भी जब्त किए गए हैं।

उच्च अधिकारियों के निर्देशन में ऑपरेशन
यह कार्रवाई पुलिस आयुक्त जयपुर सचिन मित्तल के मार्गदर्शन और विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन्स) राहुल प्रकाश के निर्देशन में की गई। पुलिस उपायुक्त अपराध अभिजीत सिंह के सुपरविजन और अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (संगठित अपराध) लाल मीना के नेतृत्व में सी.एस.टी. टीम ने लगातार आसूचना संकलन के बाद यह सफलता हासिल की।
सहारनपुर से पकड़ा गया गिरोह का सरगना
पुलिस ने जाली नोट बनाने वाले गिरोह के सरगना गौरव पुडीर को सहारनपुर, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से जाली नोट छापने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस के अनुसार, आरोपियों के खिलाफ पहले भी जाली नोटों से जुड़े प्रकरण दर्ज रहे हैं।

चित्रकूट थाने में मामला दर्ज
इस संबंध में पुलिस थाना चित्रकूट जयपुर (पश्चिम) में प्रकरण संख्या 491/2025 के तहत बीएनएस-2023 की धारा 178, 179, 180, 318(4) और 61(2) में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस गिरोह की गतिविधियों और नेटवर्क की जांच में जुटी है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान
गिरफ्तार आरोपियों में गोविन्द चौधरी पुत्र मोतीलाल, उम्र 25 वर्ष, निवासी गांव दुबालिया, तहसील रामपुर, जिला झालावाड़ तथा देवेश फांडा पुत्र रमेश फांडा, उम्र 40 वर्ष, निवासी आदित्य अपार्टमेंट, सेक्टर-08 चित्रकूट, जयपुर शामिल हैं। इस कार्रवाई में तीसरे आरोपी की गिरफ्तारी भी की गई है।

टीम की अहम भूमिका
कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक रतन सिंह, हेड कांस्टेबल रामकिशन और कांस्टेबल संदीप, रामदयाल, ललित, शिवराज तथा चालक कांस्टेबल भंवर सिंह सहित सी.एस.टी. आयुक्तालय जयपुर की टीम और आरपीएल जयपुर के खेमसिंह की विशेष भूमिका रही। पुलिस थाना चित्रकूट के थानाधिकारी और उनकी टीम ने भी सहयोग किया।

पुलिस अब जाली नोट गिरोह के सप्लाई चेन, नेटवर्क और अन्य संलिप्त आरोपियों के संबंध में गहन पूछताछ कर रही है, ताकि इस अंतर्राज्यीय गिरोह की पूरी कड़ी को उजागर किया जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *