गदरपुर: एक युवती ने रिश्तेदार पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का लगाया आरोप
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, गदरपुर: निवासी एक युवती ने रिश्तेदार पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने एसओ को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गदरपुर निवासी एक युवती ने रिश्तेदार पर शारीरिक […]
More On prayagbharat
- सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड अभियान को बृहद स्तर पर संचालित किया जाए
- बदमाशों ने दिनदहाड़े होटल कारोबारी की बेटी को बंधक बनाकर की लूट
- श्री श्याम होम्स कालोनी के पीड़ित परिवारों के साथ नहीं होगा अन्याय: विकास शर्मा
- सीएम धामी केन्द्रीय नेताओं से मुलाकात कर मंत्रिमंडल के विस्तार और राज्य की राजनीतिक दिशा पर करेंगे चर्चा
- जमीन हेराफेरी के नाम पर 1.5 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी

प्रयाग भारत, गदरपुर: निवासी एक युवती ने रिश्तेदार पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। एसएसपी ने एसओ को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गदरपुर निवासी एक युवती ने रिश्तेदार पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि रिश्तेदार ने उसकी और दोस्त की वीडियो बना ली थी और वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। एसएसपी ने एसओ को मामले में कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
शनिवार को पुलिस कार्यालय में गदरपुर निवासी एक युवती ने एसएसपी मणिकांत मिश्रा को प्रार्थना पत्र दिया। उसने कहा कि उसका एक युवक से प्रेम प्रसंग है। उसके रिश्तेदार ने उसका और युवक का वीडियो बना लिया था। मूलरूप से रामपुर और हाल में गदरपुर का रहने वाला रिश्तेदार उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा है। इसकी एवज में वह शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहा है।
विरोध करने पर वह परिजनों को सब कुछ बताने की धमकी देता है। रिश्तेदार ने उसका जीना मुश्किल कर रखा है। वह थाने में शिकायत करने जाती है तो वह उसे धमकाता है। उसकी शिकायत पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। उसने कहा कि कानूनी कार्रवाई नहीं होने पर रिश्तेदार के हौंसले बुलंद हैं और वह ब्लैकमेल कर रहा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने एसओ गदरपुर को मामले में जांच कर कार्रवाई करने को कहा है।