Uttarakhand

सरकारी स्टेशनरी सप्लायर अजय भटेजा की संदिग्ध हालात में मौत

Summary

Spread the love

Spread the loveप्रयाग भारत, देहरादून: जाखन के कृष्णानगर में सरकारी स्टेशनरी सप्लायर 54 वर्षीय अजय भटेजा उर्फ राजू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह कमरे में औंधे मुंह पड़े थे और नाक से खून निकला हुआ था। पंखे […]

Spread the love

प्रयाग भारत, देहरादून: जाखन के कृष्णानगर में सरकारी स्टेशनरी सप्लायर 54 वर्षीय अजय भटेजा उर्फ राजू की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। वह कमरे में औंधे मुंह पड़े थे और नाक से खून निकला हुआ था। पंखे में एक चुनरी बंधी थी लेकिन गले पर कोई निशान नहीं मिला। घर के सीसीटीवी और डीवीआर भी गायब थे। इन सब को देखते हुए अजय भटेजा की हत्या की आशंका जताई जा रही है। हत्या का शक कई लोगों पर है, जिनमें से भटेजा के सौतेले भाई से पूछताछ भी की जा रही है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि अजय भटेजा जाखन स्थित इस मकान में अकेले रहते थे। उन्होंने घर के कामकाज के लिए एक महिला को नौकरी पर रखा हुआ था। यह महिला हर रोज घर पर सुबह सात से आठ बजे के बीच आती है। वह सोमवार को भी करीब आठ बजे आई तो देखा कि मकान बाहर से खुला हुआ था। वह अंदर दाखिल हुई तो कमरे के हालात देखकर चीखने लगी। कमरे में अजय भटेजा औंधे मुंह पड़े हुए थे और उनके पास बहुत सा खून भी पड़ा था। महिला ने इसकी जानकारी पटेलनगर क्षेत्र में रहने वाली उनकी बहन वीना को दी। भटेजा की बहन और बेटा वहां पहुंचे।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस ने पड़ताल की तो देखा कि कमरे के पंखे पर एक चुनरी बंधी हुई थी। लेकिन, उनके गले पर कोई निशान नहीं थे। ऐसे में यह बात तो साफ है कि उन्होंने फंदा नहीं लगाया था। पंखे के नीचे कोई स्टूल या कुर्सी आदि भी नहीं पड़े थे। इससे यह बात और भी साफ हो गई। नाक से खून निकल रहा था यह किस कारण से निकला है इसका पता पोस्टमार्टम के बाद ही लग पाएगा। एसएसपी ने बताया कि हत्या की बात से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। इनमें भटेजा के करीबी लोग भी शामिल हैं।

मुंह पर कपड़ा बांधे दो लोग, पड़ोसी के कैमरे में दिखे
अजय भटेजा की मौत का मामला सोमवार तड़के चार बजे के आसपास का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि उनके साथ घर में एक युवक और एक युवती उनके साथ घर में मौजूद थे। मकान में ऊपर किराएदार भी रहते हैं। सुबह के वक्त जब नीचे से आवाज आई तो किराएदार के परिवार के सदस्य वहां आए। उनके आने की आहट सुनकर ये दोनों वहां से भाग गए। दोनों ने मुंह पर कपड़ा बांधा हुआ था। भागते हुए दोनों युवक पड़ोसी के कैमरे में भी दिखे हैं। प्राथमिक पड़ताल में यह जहर खिलाकर हत्या करने का मामला लग रहा है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद ये दोनों सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर लेकर भागे हैं। पुलिस इन दोनों की तलाश कर रही है।

बाहर कार में बैठा हुआ था सौतेला भाई, अंदर आने को कहा मगर नहीं आए
बताया जा रहा है कि जिस वक्त ये दोनों युवक घर के अंदर थे उस वक्त उनका सौतेला भाई सन्नी बाहर कार में बैठा हुआ था। हालांकि, वह किस कारण से बैठा था इसकी जांच की जा रही है। पुलिस ने सन्नी को पूछताछ के लिए चौकी में बुलाया है। बताया जा रहा है कि वह अपने किसी परिचित को देखने के लिए मैक्स अस्पताल आया था। उसने पुलिस को बताया कि उनके भाई ने उन्हें अंदर बुलाया था लेकिन वह अंदर नहीं गए। इसके बाद मैक्स अस्पताल चला गया। सुबह के वक्त जब उन्हें मैक्स अस्पताल में यह खबर मिली तो वह मौके पर पहुंचा।

मृत्यु का कारण नहीं चला पता, विसरा सुरक्षित
पोस्टमार्टम में मृत्यु का कारण पता नहीं चल पाया है। ऐसे में डॉक्टरों की सलाह पर विसरा सुरक्षित रखा गया है। ऐसे में अब पुलिस भी असमंजस में है कि मुकदमा किस अपराध में दर्ज किया जाए। हालांकि, देर शाम तक परिजनों की ओर से भी कोई शिकायत पुलिस के पास नहीं पहुंची थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *