Blog

Delhi: राजधानी में हुई झमाझम बारिश, सड़कों पर भरा पानी; पेड़ उखड़ने के कारण यातायात जाम

Spread the love

प्रयाग भारत, नई दिल्ली : देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार को भारी बारिश हुई। इससे कई जगहों पर पानी भर गया और पेड़ उखड़ गए। दिल्ली पुलिस ने सोमवार को बारिश के बाद कई स्थानों पर जलभराव और पेड़ उखड़ने के कारण यातायात जाम होने के बाद यात्रियों से व्यस्त समय में अपनी यात्रा की योजना सावधानीपूर्वक बनाने को कहा है। राष्ट्रीय राजधानी के कई इलाकों में सुबह बारिश हुई।

पुलिस ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक ‘पोस्ट’ में कहा कि जलभराव के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग-48 के धौला कुआं से महिपालपुर की ओर और इसके दूसरी ओर के मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ है। एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि हौज रानी रेड लाइट के पास जलभराव के कारण साकेत कोर्ट से मालवीय नगर की ओर जाने वाले मार्ग पर प्रेस एन्क्लेव रोड पर यातायात प्रभावित हुआ।

जलभराव के कारण रिंग रोड पर डीएनडी से मूलचंद अंडरपास की ओर जाने वाले मार्ग पर, रोड नंबर 13 से ओखला एस्टेट रोड की ओर जाने वाले दोनों मार्गों पर, आउटर रिंग रोड के दोनों मार्गों पर, सफदरजंग से धौला कुआं की ओर जाने वाले मार्ग पर तथा बदरपुर से महरौली की ओर जाने वाले मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। एमिटी स्कूल के पास एक पेड़ उखड़ जाने के कारण साकेत में बिड़ला विद्या निकेतन मार्ग पर यातायात प्रभावित हुआ। दक्षिणी दिल्ली निवासी अमित सिंह ने बताया कि सफदरजंग के पास और धौला कुआं से महिपालपुर तक वाहन बहुत धीमी गति से चल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *