मुरादाबाद में बनेगा कामकाजी महिलाओं के लिए हॉस्टल, बुजुर्गों के लिए भी तैयार होगा केयर सेंटर
प्रयागभारत, मुरादाबाद: यूपी के मुरादाबाद में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में काम करने वाली महिलाओं को रहने के लिए अब भटकना नहीं पड़ेगा. नगर निगम प्रशासन शहर के मध्य पॉश कॉलोनी आशियाना में मुस्कान हॉस्पिटल रोड के पास निगम की खाली पड़ी 2000 वर्ग मीटर भूमि पर वूमेन हॉस्टल का निर्माण कराएगा. इसका डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया गया है.
मुरादाबाद शहर में सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में तमाम महिलाएं काम करती हैं. इन्हें शहर में सबसे अधिक समस्या सुरक्षित और सभी आवश्यक सुविधाओं से युक्त आवास की रहती है. शहर में इसकी दिक्कत होने पर कई बार महिलाओं को शहर से बाहर ग्रामीण क्षेत्र में आवास लेने पर मजबूर होना पड़ता है. इसके चलते उन्हें आवागमन में भी असुविधा होती है.
कम पैसे में महिलाओं को मिलेगी रहने की सुविधा
नगर निगम प्रशासन ऐसी ही कामकाजी महिलाओं की सुविधा के लिए हॉस्टल बनवाने जा रहा है. करीब 64 महिलाओं के रहने की सुविधा वाले इस हॉस्टल में उनकी सुरक्षा का सबसे अधिक ख्याल रखा जाएगा. इसके लिए परिसर की चारदीवारी के साथ निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे परिसर के चारों ओर लगाए जाएंगे. एंट्री गेट पर गार्ड की भी सुविधा रहेगी. हॉस्टल में रहने वाली महिलाओं से निगम नाम मात्र का किराया लेगा. ताकि हॉस्टल का मेंटेनेंस होता रहे. इस सुविधा का लाभ लेने के लिए महिलाओं को आवेदन करना होगा, जिसकी जांच के बाद उसका आवंटन किया जाएगा. हॉस्टल की संख्या से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी से आवंटित होगा. इस पर करीब 13 करोड़ रुपये खर्च होंगे. नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि इसकी डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया गया है. नगर निगम की तैयारी पूरी है. स्वीकृति मिलने के तुरंत बाद इसके निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।
बुजुर्गों के लिए बनेगा केयर सेंटर
मुरादाबाद शहर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए नगर निगम कंपनी बाग के पास सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण करेगा. पार्क के पास इसका निर्माण किया जाएगा. केयर सेंटर में उनके बैठने की जहां उचित व्यवस्था होगी. अध्ययन के लिए लाइब्रेरी भी होगी. वहां बैठ कर वरिष्ठ नागरिक अखबार पढ़ सकेंगे. एक-दूसरे से संवाद कर सकेंगे. कैरम, लूडो खेलने के साथ चाय-कॉफी का आनंद भी ले सकेंगे. इसके लिए कैंटीन की भी व्यवस्था रहेगी. इसका भी डीपीआर तैयार कर शासन को भेज दिया गया है. अनुमति मिलने के बाद इस पर नगर निगम प्रशासन काम शुरू करा देगा. नगर निगम प्रशासन ने इसके लिए कंपनी बाग के पास खाली जगह का चयन भी कर लिया है. इसमें करीब 50 बुजुर्गों की रहने की सुविधा होगी.
