उत्तराखंड: निकाय चुनावों में अवैध शराब की तस्करी, पुलिस ने 4 तस्करों को किया गिरफ्तार
Summary
Spread the loveप्रयाग भारत, नैनीताल: उत्तराखंड में निकाय चुनावों की सुगबुगाहट के साथ ही अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है। नैनीताल जिला पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में 34 पेटी अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार […]
More On prayagbharat
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर बड़ा एक्शन, देवभूमि में अपराधियों की कोई जगह नहीं
- अंटार्कटिका की सबसे ऊंची चोटी, उत्तराखंड की बेटी कविता चंद ने की फतह
- भाजपा के संगठन में बड़ा बदलाव: नितिन नबीन को भाजपा का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया
- परफ्यूम फैक्ट्री में लगी आग, सिलिंडरों की आवाज से गूंजा सेलाकुई
- बदरीनाथ धाम में 10 डिग्री पारा, ठंड से जम गई ऋषि गंगा
प्रयाग भारत, नैनीताल: उत्तराखंड में निकाय चुनावों की सुगबुगाहट के साथ ही अवैध शराब की तस्करी बढ़ गई है। नैनीताल जिला पुलिस ने दो अलग अलग घटनाओं में 34 पेटी अवैध शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, विशेष अभियान समूह को हल्द्वानी के भोटिया पड़ाव क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी की सूचना मिली। एसओजी की टीम ने मौके पर छापा मारा। मौके से 27 पेटी अवैध शराब बरामद की गई। आरोपी पंकज जोशी निवासी कृष्णापुर, तल्लीताल नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, युवक से जो दस्तावेज बरामद हुए हैं उससे शक है कि अवैध शराब की तस्करी में एफएल-2 के कर्मचारियों की भी मिलीभगत है। पुलिस पूरे प्रकरण की जांच में जुट गई है। इसी प्रकार मुक्तेश्वर और काठगोदाम पुलिस ने भी बीती रात को साढ़े सात पेटी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
